Advertisement
धनरूआ : 14 वार्डों में मात्र दो ओडीएफ
मसौढ़ी : छेड़खानी से आहत होकर अपनी इहलीला समाप्त करनेवाली किशोरी धनरूआ पंचायत के नदपुरा गांव की रहनेवाली थी .अगर किशोरी के घर शौचालय होता, तो उसकी जान नहीं जाती. शौचालय नहीं रहने की वजह से ही वह जब शौच के लिए बधार में जा रही थी, तो गांव के ही दो मनचलों ने छेड़खानी […]
मसौढ़ी : छेड़खानी से आहत होकर अपनी इहलीला समाप्त करनेवाली किशोरी धनरूआ पंचायत के नदपुरा गांव की रहनेवाली थी .अगर किशोरी के घर शौचालय होता, तो उसकी जान नहीं जाती. शौचालय नहीं रहने की वजह से ही वह जब शौच के लिए बधार में जा रही थी, तो गांव के ही दो मनचलों ने छेड़खानी की थी. यह कोई पहला मामला नहीं है जब शौच के लिए जाने के दौरान छेड़खानी हुई है. ऐसा मामला बराबर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से प्रकाश में आता है. कई मामले में तो एफआइआर दर्ज ही नहीं हो पाती है.
धनरूआ पंचायत में कुल आठ गांव हैं एवं इसके तहत चौदह वार्ड. आंकड़े के मुताबिक इन चौदह वार्डों में से अब तक मात्र दो वार्ड ही ओडीएफ हो पाया है, जिनमें वार्ड नंबर पांच धनरूआ बाजार व वार्ड नंबर 14 डुमरा है. वहीं, नदपुरा गांव में स्थित वार्ड नंबर एक, दो एवं तीन में आधे से अधिक घरों में शौचालय नहीं है .पंचायत की मुखिया संगीता देवी का कहना है कि नदपुरा गांव में अधिकतर महादलित व अतिपिछड़ा निवास करते हैं . कुछ संपन्न लोगों के घर में पूर्व से ही शौचालय है .
मुखिया ने बताया कि इन लोगों को कई बार कहा गया शौचालय बनाने को, लेकिन पैसे नहीं रहने की वजह से अब तक उनके द्वारा शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा सका है . गौरतलब है कि सरकारी नियम के अनुसार पहले शौचालय बनाना होता है. बाद में प्रखंड के समन्वयक द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाता है और उसी के बाद पैसे का भुगतान हो पाता है .कुछ ग्रामीणों की यह भी शिकायत है कि उनके द्वारा शौचालय बना लेने के बावजूद अब पैसे का भुगतान नहीं किया गया है .
30% पंचों के घरों में अब तक नहीं बने शौचालय
पटना जिले में 322 पंचायत हैं. जिसमें से 124 पंचायतों में शौचालय निर्माण का काम शुरू है. 2017-18 तक
इन पंचायतों को ओडीएफ घोषित
करने का लक्ष्य बनाया गया है. इसके
पूर्व किये गये सर्वे में यह बात सामने आयी है कि अभी भी लगभग 30 प्रतिशत वार्ड सदस्य, पंच और आंगनबाड़ी सेविका के घरों में शौचालय नहीं है. इसके बाद हर ब्लॉक से पांच पंचायतों का चयन किया गया है और निर्माण कार्य को तेज किया गया है, जिसकी मॉनीटरिंग एसडीओ के स्तर पर की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement