इस केस में आशीष पकड़ा जा चुका है और फिर अतुल, गोरेलाल समेत चार-पांच अन्य आरोपित अब भी फरार हैं. बीएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में आशीष को हजारीबाग स्थित पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार के घर से प्रश्न पत्र मिला था और उसने पैसे कमाने के लिए रैंडम क्लासेज के संचालक रामेश्वर को दिया और दूसरी ओर हरिओम को दिया.
हरिओम भी परीक्षार्थी और आशीष का रिश्तेदार भी था. फिलहाल इस मामले में पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार, पूर्व सचिव परमेश्वर राम समेत 35 आरोपित बेऊर व फुलवारी जेल में बंद हैं.