27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी : बिहार के चार शहरों से पटना के लिए शुरू होगी विमान सेवा

पटना : बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद केंद्र और बिहार सरकार ने सूबे के दूसरे दर्जे के शहरों को राजधानी के हवाई अड्डों से जोड़ने की पहल शुरू कर दी है. शुक्रवार को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गणपति राजू पटना पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के […]

पटना : बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद केंद्र और बिहार सरकार ने सूबे के दूसरे दर्जे के शहरों को राजधानी के हवाई अड्डों से जोड़ने की पहल शुरू कर दी है. शुक्रवार को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गणपति राजू पटना पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस पहल को क्षेत्रीय एविएशन के क्षेत्र में बढ़ता हुआ कदम बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्र और राज्य के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. इस हस्ताक्षर के बाद अब पूर्णिया, गया, दरभंगा और किशनगंज से एयर कनेक्टविटी शुरू हो जायेगी.

मौके पर बिहार सरकार की ओर से कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और नगर विमानन मंत्रालय की तरफ से संयुक्त सचिव उषा पाडी भी मौजूद थी. बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा, अंजनी कुमार सिंह, नगर विमानन मंत्रालय के सचिव आरएन चौबे, एयरपोर्ट ऑथरिटी के चेयरमैन डॉ. जीपी महापात्रा भी मौजूद थे. इस समझौते के बाद बिहार के लोग अब विमान से अपने शहर से पटना की दूरी तय कर पायेंगे.

यह भी पढ़ें-
पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला : उड़ने को तैयार विमान के इंजन से तेज आवाज के साथ धुआं, बचे 174 यात्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें