Advertisement
बाढ़, मसौढ़ी और मोकामा में ट्रेन से कट कर तीन की मौत
बाढ़ : अचुआरा रेलवे हॉल्ट के पास बुधवार की देर रात डाउन दानापुर- मोकामा शटल सवारी ट्रेन से कट कर 44 वर्षीय मजदूर रंजीत कुमार की मौत हो गयी. वह अथमलगोला थाने के मेउरा गांव का रहनेवाला था. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि रंजीत पटना से काम कर ट्रेन से लौट रहा था. ट्रेन से […]
बाढ़ : अचुआरा रेलवे हॉल्ट के पास बुधवार की देर रात डाउन दानापुर- मोकामा शटल सवारी ट्रेन से कट कर 44 वर्षीय मजदूर रंजीत कुमार की मौत हो गयी. वह अथमलगोला थाने के मेउरा गांव का रहनेवाला था. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि रंजीत पटना से काम कर ट्रेन से लौट रहा था. ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा हुआ है.
मसौढ़ी. पुनपुन की मनोरा रेल गुमटी के पास गुरुवार की दोपहर 63248 डाउन सवारी गाड़ी से गिर कर 30 वर्षीय युवक मौत हो गयी . मृतक की पहचान पटना के नत्थुपुर मोहल्ला निवासी मो शत्रुद्दीन के पुत्र मो गुलाबी अहमद के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर गुलाबी अहमद ट्रेन के पायदान पर लटक कर अपने घर जा रहा था.
मोकामा. ट्रेन से गिर कर गुरुवार को 30 वर्षीया साधना देवी की मौत हो गयी. यह हादसा मोकामा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर हुआ. मृतका मोकामा के बरहपुर निवासी बिरेंद्र कुमार की पत्नी थी. वह बाढ़ जाने के लिए कटिहार इंटरसिटी पर सवार हो रही थी कि अचानक पांव फिसल जाने से वह ट्रेन के नीचे चली गयी.पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement