23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव : नीतीश के रुख से मीरा ”आहत”, कहा- करीबी भी कभी-कभी छोड़ देते हैं साथ

पटना/देहरादून : राष्ट्रपति चुनाव मेंजदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की पीड़ा आज साफ झलकी. मीरा कुमार ने कहा कि कभी नजदीकी भी साथ छोड़ देते हैं. गौरतलब हाे कि अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के क्रम में मीरा कुमार बीते दिनों बिहार […]

पटना/देहरादून : राष्ट्रपति चुनाव मेंजदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की पीड़ा आज साफ झलकी. मीरा कुमार ने कहा कि कभी नजदीकी भी साथ छोड़ देते हैं. गौरतलब हाे कि अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के क्रम में मीरा कुमार बीते दिनों बिहार केअपने दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंची थी. मीरा कुमार के पटना आने से पहले ही सीएम नीतीश कुमार दो दिनों के लिए राजगीर प्रवास पर चले गये थे और दोनों के बीच संभावित मुलाकात नहीं सकी थी.

वहीं, अंतरात्मा की आवाज पर अपने लिये वोट मांग रही मीराकुमार नेदेहरादूनमें पत्रकारों के इस संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, जीवन में कभी-कभी करीबी साथी भी आपका साथ छोड़ देते हैं. मीरा से पूछा गया था कि आपकी आवाज क्या नीतिश कुमार की अंतरात्मा तक नहीं पहुंच पायी. इसके जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि अंतरात्मा को पुकार का प्रभाव जरूर पड़ता है. इस संबंध में उन्होंने वीवी गिरि का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें अंतरात्मा की आवाज पर ही वोट मिले थे.

यह पूछे जाने पर कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनके लोकसभा अध्यक्ष के कार्यकाल में विपक्षी दल के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है, मीरा ने कहा कि वह सुषमा ही थीं जिन्होंने लोकसभा में उनकी कई बार तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में भारत की विविधता पर कुठाराघात हुआ है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब की आवाज बनकर खड़े हों और अंतरात्मा की आवाज पर निर्णय लें. राज्यों में जाकर अपने लिये समर्थन जुटा रही मीरा आज यहां के एक दिवसीय दौरे पर थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें