21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च शिक्षा का रोड मैप तैयार करेगी उच्चतर शिक्षा परिषद

पटना: सूबे में उच्च शिक्षा की बेहतरी और रोड मैप तैयार करने के लिए राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद का गठन किया गया है. शिक्षा मंत्री पीके शाही को इसका पदेन अध्यक्ष, जबकि एमआर कॉलेज,दरभंगा के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ कामेश्वर झा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. शिक्षा विभाग के सचिव या विशेष सचिव इसके सदस्य सचिव […]

पटना: सूबे में उच्च शिक्षा की बेहतरी और रोड मैप तैयार करने के लिए राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद का गठन किया गया है. शिक्षा मंत्री पीके शाही को इसका पदेन अध्यक्ष, जबकि एमआर कॉलेज,दरभंगा के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ कामेश्वर झा को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

शिक्षा विभाग के सचिव या विशेष सचिव इसके सदस्य सचिव के साथ राज्य परियोजना निदेशक होंगे,जबकि अन्य 12 परिषद के सदस्य बनाये गये हैं. सभी का कार्यकाल दो से छह वर्ष के लिए होगा. चुनाव आयोग से सहमति मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी.

परिषद में इन्हें मिली जगह : राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद में पटना विवि के कुलपति, मगध विवि के कुलपति,नालंदा खुला विवि के कुलपति, पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या, गया कॉलेज के प्राचार्य, एलएनएम विवि दरभंगा के पूर्व कुलपति डॉ एसपी सिन्हा, चाणक्या राष्ट्रीय विधि विवि के कुलपति डॉ लक्ष्मी नाथ, गांधी संग्रहालय के डॉ रजी अहमद, आर्यभट्ट ज्ञान विवि के प्रतिकुलपति डॉ उदयकांत मिश्र, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र नाथ सिन्हा, पटना विवि के डॉ खालिद मिर्जा और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ राजमणि सिन्हा सदस्य बनाये गये हैं. उपाध्यक्ष डॉ कामेश्वर झा ने शिक्षा विभाग में योगदान कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें