पटना: पटना जंकशन पर चल रहे चेकिंग अभियान में जीआरपी को एक बड़ी सफलता मिली. ट्रेन व रेलवे परिसर से चार लोगों के पास से साढ़े ग्यारह लाख नकद व दो स्कॉटलैंड मेड शराब की बोतल बरामद की गयी. एक व्यक्ति के पास से आर्टिफिशियल आभूषण भी बरामद किया गया.
बड़ी रकम की बरामदगी के बाद सदर एसडीओ पंकज व आयकर विभाग की टीम भी जीआरपी पहुंची और मामले की छानबीन की. चुनाव आयोग के निर्देश पर पटना जंकशन पर रेल एडीजी पीएन राय के निर्देश पर रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में डीएसपी अनंत कुमार राय व जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडे की टीम ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया. इसके लिए नौ चेकिंग प्वाइंट बनाये गये और 150 पुलिस की तैनाती हुई.
टीम ने अचानक ही राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के अंदर, मेन गेट व सीढ़ी के पास तमाम जगहों पर चेकिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस के एसी बॉगी में एच 22 बर्थ पर मनमोहन रंगा के बैग की तलाशी ली गयी, जिससे दस लाख की बरामदगी हुई. पूछताछ के बाद मनमोहन रंगा ने बताया कि वह फुटवेयर कंपनी में मार्केटिंग हेड हैं और राशि पटना के व्यवसायियों से लेकर दिल्ली जा रहे थे. इसी बीच टीम ने प्लेटफॉर्म पर रेलवे के सफाई कर्मचारी उमेश कुमार सिंह के बैग की तलाशी ली. उसमें दो महंगी शराब की बोतल बरामद की गयी. एक शराब की बोतल की कीमत 25 हजार है. बताया कि उसके मालिक और रेलवे ठेकेदार सौरभ कश्यप बोतल को अपने घर से लाये थे और उसे रखने के लिए दिया था. वह उन बोतल को उनके बर्थ पर पहुंचाने जा रहा था. इसी प्रकार रेलवे के मेन गेट के पास चेकिंग के दौरान रफीक के बैग से एक लाख नकद बरामद किया गया. रफीक के अनुसार वह पटना में व्यवसाय करता है और माल लाने के लिए कोलकाता जा रहा था. इसी बीच उमेश कुमार के बैग से भी 50 हजार नकद बरामद किया गया.