24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के 24 घंटे बाद भी तालाब बने हैं कई इलाके

जलजमाव. मंगलवार को कदमकुआं के पूरे इलाके और राजेंद्र नगर के कुछ इलाकों में भारी जलजमाव पटना : मॉनसून की बारिश शुरू होने से पहले निगम प्रशासन ने करोड़ों रुपये खर्च कर छोटे-बड़े नालों की उड़ाही करायी, ताकि बारिश में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान नहीं हों. सावन माह के पहले दिन से ही […]

जलजमाव. मंगलवार को कदमकुआं के पूरे इलाके और राजेंद्र नगर के कुछ इलाकों में भारी जलजमाव
पटना : मॉनसून की बारिश शुरू होने से पहले निगम प्रशासन ने करोड़ों रुपये खर्च कर छोटे-बड़े नालों की उड़ाही करायी, ताकि बारिश में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान नहीं हों. सावन माह के पहले दिन से ही झमाझम बारिश हुई और शहर के अधिकतर इलाकों में भयंकर जलजमाव हो गया. बारिश खत्म होने के 24 घंटे बाद भी मंगलवार को राजेंद्र नगर के कुछ इलाके और कदमकुआं का पूरा इलाका तालाब बना हुआ था. स्थिति यह थी कि दर्जनों लोगों के घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया था.
कदमकुआं में पानी ही पानी : नाला निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने से लोहानीपुर इलाके से पानी की निकासी अवरुद्ध हो गयी. लोहानीपुर की मुख्य सड़क हो या फिर गलियों की लिंक सड़क पानी में डूबी हुई थीं. दोपहर तक निकासी की कोई व्यवस्था नहीं दिखी.
बाइपास के दक्षिण का पूरा इलाका पानी में डूब गया है. स्थिति यह है कि इन इलाकों से पानी निकालने में निगम प्रशासन भी नाकाम है.
निगम को ठहराया जिम्मेवार
पटना. वार्ड नंबर 43 की पार्षद प्रमीला वर्मा ने मंगलवार को कांग्रेस मैदान, जगत नारायण रोड, राजेंद्र नगर आदि इलाकों में भ्रमण किया. राज्य सरकार व निगम प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि जलजमाव से निबटने के लिये स्थायी समाधान नहीं हो रहा है.
साहित्य सम्मेलन के समीप जगत नारायण रोड हो या फिर दलदली रोड और इन सड़कों से निकला लिंक रोड. इन सड़कों पर दो से तीन फुट पानी जमा था. इन सड़कों पर स्थित दर्जनों घरों के ग्राउंड फ्लोर में भी पानी था. इन सड़कों पर वाहन से आने-जाने वाले लोग बच-बच कर आ जा रहे थे. यही स्थिति राजेंद्र नगर के रोड नंबर एक व दो में भी थी. इन सड़कों पर स्थित अधिकतर घरों के ग्राउंड फ्लोर में पानी घुसा था. इतना ही नहीं, रवींद्र बालिका इंटर कॉलेज के मैदान में भी पानी जमा था.
जलजमाव पर क्या कहता है निगम प्रशासन
नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि अधिकतर इलाकों से पानी की निकासी कर ली गयी है, लेकिन निचले इलाकों में अब भी जमा है. निचले इलाकों से पानी निकासी को लेकर डीजल पंप लगाया गया है. निगम क्षेत्र में कई एजेंसियां काम करती हैं, जो जैसे-तैसे काम पूरा कर हैंड ओवर कर देती हैं. अब बिना निगम के एनओसी के एजेंसी काम शुरू नहीं करेंगी. अशोक नगर जीरो प्वाइंट संप हाउस शुरू हाेने के खत्म हो जायेगी.
जेपी सेतु : नहीं उगी घास-फूस, अब भी कटाव जारी
पटना. जेपी सेतु एप्रोच रोड के किनारे की मिट्टी को जमाने के लिये संवेदकों की ओर से कई प्रयास किये गये. लेकिन, वे सारे अब तक विफल साबित हुए हैं. पुल के उद्घाटन के बाद भी जब एप्रोच रोड के किनारे की मिट्टी के ऊपर घास-फूूूूस नहीं उगी, तो मिट्टी को जमाने के लिए मैट डालने का निर्णय हुआ .
पटना : जलजमाव के कारण पटना के कई मुख्य सड़कों पर मंगलवार को देर तक जाम लगा रहा. राजेंद्र नगर में बाजार समिति के आसपास इसके कारण वाहनों को गुजरने में बहुत परेशानी हुई. बारी पथ में भी रह-रह कर जाम लगता रहा और लोग परेशान रहे. पटना जंक्शन गोलंबर, कारगिल चौक, जेपी गोलंबर आदि पर भी वाहन धीरे-धीरे रेंगते रहे और लोग परेशान रहे. कई गोलंबर पर ट्रैफिक पुलिस वाले सिग्नल लाइट बंद कर मैनुअली ट्रैफिक निकालते दिखे, इसके बावजूद भी 12 बजे तक ट्रैफिक स्मूथ नहीं हुआ.
पटना. विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि माॅनसून की पहली बारिश ने राजधानी को जलमग्न कर दिया है. 24 घंटे बीतने के बावजूद राजधानी के वीआइपी इलाकों से लेकर शहर के निचले इलाकों तक बारिश रुकने के बाद भी झील सा नजारा दिखायी पड़ रहा है. सरकार राजधानी के विकास के प्रति गंभीर नहीं है. राजधानीवासी माॅनसून की पहली बारिश से ही सहमे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें