Advertisement
झारखंड का शराब माफिया कंकड़बाग से हुआ गिरफ्तार
शराब की कई खेप ला चुका है पटना और फिर लाने की फिराक में था दीदारगंज में पिछले दिनों बरामद हुई शराब की खेप का मास्टरमाइंड था मनोज यादव पटना : झारखंड के कोडरमा के शराब माफिया मनोज यादव को कंकड़बाग थाने की पुलिस ने आरएमएस कॉलोनी इलाके में स्थित यमुना अपार्टमेंट के एक फ्लैट […]
शराब की कई खेप ला चुका है पटना और फिर लाने की फिराक में था
दीदारगंज में पिछले दिनों बरामद हुई शराब की खेप का मास्टरमाइंड
था मनोज यादव
पटना : झारखंड के कोडरमा के शराब माफिया मनोज यादव को कंकड़बाग थाने की पुलिस ने आरएमएस कॉलोनी इलाके में स्थित यमुना अपार्टमेंट के एक फ्लैट से साढ़े चार लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह शराब के साथ ही कई अपराधिक घटना को अंजाम देकर फरार था. पिछले दिनों पुलिस की ताबड़तोड़ हुई छापेमारी के बाद झारखंड चला गया था. चार दिन पहले यह पटना में आया था और फिर से शराब की एक बड़ी खेप को लाने की तैयारी में जुटाथा. इसकी भनक कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण को लग गयी और फिरउनकी टीम ने छापेमारी कर मनोज यादव को पकड़ लिया. पुलिसपिछले दिनों दीदारगंज इलाके में बरामद शराब की खेप, नालंदा में बरामद शराब के साथ ही झारखंड के तिलैया मेंहुए कई आपराधिक वारदातों के मामलों में इसे खोज रही थी. पटना पुलिस ने गिरफ्तारीकी जानकारी तिलैया पुलिस को भी दे दी है.
कोडरमा के तिलैया की इंद्रा बस्ती का रहनेवाला है मनोज
बताया जाता है कि मनोज यादव कोडरमा के तिलैया के इंद्रा बस्ती का रहनेवाला है और बिहार में शराबबंदी के बाद इसने अपना नया ठिकाना पटना में बना लिया था और झारखंड से शराब की खेप को पटना लाने के काम में जुट गया था. उसके द्वारा लायी जानेवाली शराब को दीदारगंज का ही एक व्यक्ति खरीदता था और वह बाजार में सप्लाई करता था.
खास बात यह है कि उसके पास से एक पासबुक भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसमें कुछ महीनों में लाखों का ट्रांजेक्शन हुआ है. वह व्यक्ति भी फिलहाल फरार है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि मनोज यादव ने कई लोगों के नामों की जानकारी दी है और उन लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
पटना़ कदमकुआं थाने के अमरूदी गली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जब पत्नी ममता कुमारी की सूचना पर उसके पति अजीत को 81 डिब्बा फ्रूटीनुमा शराब के साथ पकड़ा गया है.
अजीत ने यह शराब कोलकाता के एक इलाके से लायी थी. इसके पूर्व भी उसने शराब लायी थी और खुद भी पीता था और उसकी बिक्री भी करता था. इस पर पत्नी ने उसे काफी समझाया था. लेकिन, वह नहीं माना. अजीत पेशे से मजदूर है और पहली बिक्री से उसे बैठे-बैठे काफी आमदनी हुई थी, तो उसने फिर से कोलकाता से शराब मंगाया. इस बार भी पत्नी ने समझाया कि वह शराब को फेंक दे, अन्यथा वह पुलिस को खबर कर देगी. लेकिन, पति ने भी मजाक में लिया और कहा कि जिसे कहना है, वह कह सकती है, वह शराब की बिक्री करेगा. इस पर पत्नी ने कदमकुआं थानाध्यक्ष गुलाम सरवर को फोन कर जानकारी दी कि उसके पति ने शराब लायी है. वह चाहे तो छापेमारी कर बरामद कर सकते हैं.
कदमकुआं थानाध्यक्ष को पहले तो मजाक लगा, लेकिन जब वह अपनी जिद्द पर अड़ गयी, तो फिर उन्होंने तुरंत ही पुलिस की टीम को भेजा. पुलिस ने घर के अंदर से शराब बरामद की और अजीत को गिरफ्तार कर लिया गया. कदमकुआं थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement