Advertisement
कांवरियों का आना जारी रेलवे की अधूरी तैयारी
पटना : सावन की शुरुआत भले ही सोमवार से हो रही है लेकिन अभी से ही कांवरियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया. पटना जंकशन पर कांवरियों का जत्था शुक्रवार को देखने को मिला. लेकिन मजे की बात तो यह है कि इस भीड़ से निबटने के लिए रेलवे की ओर से अधूरी तैयारी […]
पटना : सावन की शुरुआत भले ही सोमवार से हो रही है लेकिन अभी से ही कांवरियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया. पटना जंकशन पर कांवरियों का जत्था शुक्रवार को देखने को मिला. लेकिन मजे की बात तो यह है कि इस भीड़ से निबटने के लिए रेलवे की ओर से अधूरी तैयारी की गयी है. कांवरियों को सबसे अधिक परेशानी टिकट को लेकर होती है. लेकिन इस बार पटना जंकशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर नहीं बढ़ाये गये हैं. नतीजा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
एक घंटा चला हंगामा : रेलवे के इस अधूरी तैयारी का नजारा शुक्रवार को देखने को मिल गया. जंकशन के तीन जनरल टिकट काउंटर बंद थे. ऐसे में यात्रियों की भीड़ लग गयी और अफरा-तफरी मच गयी.
काउंटर के सामने बंद का बोर्ड देख यात्री नाराज हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों का कहना है कि तीन टिकट काउंटर बंद थे. ऐसे में जो काउंटर खुले थे उस पर भीड़ अधिक हो गयी. यह घटना दोपहर 12 बजे की है.
संजय कुमार, जनसंपर्क अधिकारी दानापुर रेल मंडल ने कहा कि कावरियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए रेलवे ने तैयारी कर ली है. सादे वेश में रेलवे पुलिस के जवान व सुपरवाइजर आदि की तैनाती करने का निर्णय लिया गया है. रही बात शुक्रवार को जनरल टिकट काउंटर बंद होने की इसकी जानकारी ली जायेगी़ लेकिन मेरे ख्याल से हंगामा नहीं हुआ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement