Advertisement
टमाटर हुआ ‘लाल’, 70 रुपये किलो पहुंच गयी कीमत
जून के पहले सप्ताह में था 10-15 रुपये प्रति किलो पटना : रसात के मौसम शुरू होते ही टमाटर ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. इससे सलाद के प्लेट से टमाटर गायब हो गया है. पिछले तीन सप्ताह में टमाटर के दाम 55 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गये हैं. जून के पहले […]
जून के पहले सप्ताह में था 10-15 रुपये प्रति किलो
पटना : रसात के मौसम शुरू होते ही टमाटर ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. इससे सलाद के प्लेट से टमाटर गायब हो गया है. पिछले तीन सप्ताह में टमाटर के दाम 55 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गये हैं. जून के पहले सप्ताह में टमाटर 10 से 15 रुपये प्रति किलो बिक रहा था.
वह आज 70 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है. सब्जी विक्रेताओं की मानें, तो दशहरा तक टमाटर के भाव में कमी आने की कोई संभावना नहीं है. इस समय पटना के सब्जी मंडी में टमाटर नासिक से आ रहे हैं. लोकल टमाटर बरसात के पहले ही समाप्त होने से जून के पहले सप्ताह से आना बंद हो गया है. आपूर्ति में कमी के कारण टमाटर के भावों में उछाल आया है. इसका असर मंडी में भी देखने को मिल रहा है. जहां पहले प्रतिदिन पांच-छह ट्रक टमाटर आते थे, वहां आज एक ट्रक दो-तीन दिनों पर आ रहा है.
तीन सप्ताह में 55 रुपये प्रति किलो का इजाफा, सौ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद
गृहणियों का कहना है कि टमाटर की कीमत बढ़ने से काफी हिम्मत करने के बाद एक पाव ही खरीद पा रहे हैं. उनका कहना है कि टमाटर से बेहतर है कि सेब खाया जाये. मीठापुर और अंटा घाट थोक मंडी में टमाटर 50 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है. वहीं, खुदरा बाजार में 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है. सब्जी विक्रेता राम पासवान ने बताया कि हर साल बरसात के मौसम में टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं.
क्योंकि सूबे में बरसात से फसल खराब हो जाती है. वैसे इस बार सूबे में टमाटर की अच्छी पैदावार हुई थी, यही कारण था कि जून से पहले सस्ती दर पर लोगों को टमाटर मिल रहे थे. मीठापुर के टमाटर विक्रेता मोहन यादव ने बताया कि कुछ दिनों में महाराष्ट्र में टमाटर की फसल तैयार हो जायेगी, लेकिन बढ़ी कीमतों पर इससे भी लगाम लगने की उम्मीद नहीं है.
इस समय पटना की मंडियों में सबसे ज्यादा टमाटर की सप्लाइ महाराष्ट्र के नासिक से होती है. अगर मंडियों में टमाटर की आवक नहीं बढ़ी, तो आनेवाले दिनों में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो तक बिक सकता है. अगले दो-तीन माह तक टमाटर की कीमत में तेजी बनी रहेगी.
संतोष कुमार, थोक विक्रेता, मीठापुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement