21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हो जलजमाव, लिखित दें

समीक्षा : प्रमंडलीय आयुक्त ने बाढ़ की तैयारी को लेकर की बैठक पटना : बांकीपुर, कंकड़बाग, न्यू कैपिटल एवं पटना सिटी के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अपने-अपने अंचल का संयुक्त निरीक्षण करें. साथ ही दो दिनों के अंदर यह सत्यापन प्रमाण पत्र समर्पित करें कि जलजमाव […]

समीक्षा : प्रमंडलीय आयुक्त ने बाढ़ की तैयारी को लेकर की बैठक
पटना : बांकीपुर, कंकड़बाग, न्यू कैपिटल एवं पटना सिटी के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अपने-अपने अंचल का संयुक्त निरीक्षण करें.
साथ ही दो दिनों के अंदर यह सत्यापन प्रमाण पत्र समर्पित करें कि जलजमाव की समस्या से निजात के लिए उनके क्षेत्र में सभी नालों की उड़ाही, संप हाउस एवं पानी निकासी गेट की मरम्मत सहित अन्य अपेक्षित कार्यों को पूरा कर लिया गया है. इस वर्ष माॅनसून में उनके क्षेत्र में जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी.
आयुक्त द्वारा स्पष्ट किया गया कि संयुक्त निरीक्षण के उपरांत अगर कोई कार्य किया जाना अपेक्षित प्रतीत होता हो, तो उसके संबंध में प्रतिवेदन दें साथ ही कब तक उसे पूर्ण कर लिया जायेगा इस संबंध में भी सूचित करें. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बुधवार को पटना नगर क्षेत्र में जलजमाव की समस्या के साथ-साथ जिले में बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहीं.
उन्होंने पदाधिकारियों को सतर्क रहने, लगातार निरीक्षण करने एवं आपदा की संभावनाओं की दृष्टि से अपेक्षित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया है. आयुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तटबंधों की निगरानी होम गार्ड के माध्यम से सुनिश्चित कराएं तथा स्थिति पर लगातार निगरानी रखें.
बैठक में इन बिंदुओं पर की गयी चर्चा
पटना नगर क्षेत्र में जलजमाव की समस्या तथा उससे निबटने के लिए अंचलवार किये गये कार्यों पर चर्चा हुई. इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर क्षेत्र के 96 प्रतिशत नालों की उड़ाही कर ली गयी है, साथ ही सभी 75 वार्डों में भी उड़ाही का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
नगर आयुक्त ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बाकरगंज नाले की उड़ाही मैनुअली करायी गयी है. उन्होंने कहा कि बेऊर से मीठापुर तक राष्ट्रीय उच्च पथ के उत्तर में एनएचएआइ द्वारा निर्मित नाले को चौड़ा किया गया है. साथ ही मीठापुर से नंदलाल छपरा तक नाले की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. पटना नगर के सभी 38 संप हाउस (पाटलिपुत्र संप हाउस मिला कर) कार्यरत हैं, जिनमें 10,500 एमएलडी वाटर डिस्चार्ज की क्षमता है.
दिये हैं ये निर्देश
बादशाही पईन के अन्य क्षेत्रों में जहां प्रवाह अवरुद्ध है, वहां भी एक सप्ताह के अंदर जल के प्रवाह को सुनिश्चित कराया जाये. नंदलाल छपरा के नजदीक किसी व्यक्ति द्वारा पईन की जमीन पर शौचालय एवं अन्य संरचना बना दी गयी है, सात जुलाई को उक्त अवैध संरचना को ध्वस्त कर दें, ताकि बादशाही पईन का प्रवाह निरंतर बना रहे.
आयुक्त, पटना ने कार्यपालक पदाधिकारी सिटी अंचल, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सात जुलाई तक पहाड़ी पर स्थित संप हाउस के नजदीक पुलिया को तोड़ना सुनिश्चित करें.
साथ ही नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि पुलिया के स्थान पर आरसीसी कल्वर्ट बनाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें.गंगा सुरक्षा दीवार 102 स्थानों पर खुली है. आठ स्थान ऐसे हैं, जो गंगा के खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ही ऊपर हैं. आयुक्त ने इन स्थानों पर पर अपेक्षित मरम्मत का कार्य 20 जुलाई तक तथा शेष 94 स्थलों पर अक्तूबर, 2017 तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें