Advertisement
मां के सामने पुनपुन में गिरी बच्ची, मौत
मसौढ़ी : बुधवार की देर शाम पुनपुन बाजार से घर लौट रही महिला के लिए अपने छोटे-छोटे दो बच्चो के साथ बाजार आना पूरी जिंदगी के लिए टीस देकर चला गया .जब उसकी तीन वर्षीया मासूम बच्ची का किसी प्रकार पुल से फिसल कर नदी में गिर गयी. हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नदी […]
मसौढ़ी : बुधवार की देर शाम पुनपुन बाजार से घर लौट रही महिला के लिए अपने छोटे-छोटे दो बच्चो के साथ बाजार आना पूरी जिंदगी के लिए टीस देकर चला गया .जब उसकी तीन वर्षीया मासूम बच्ची का किसी प्रकार पुल से फिसल कर नदी में गिर गयी. हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा कर बच्ची को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिल सकी .काफी मशक्कत के बाद वे बच्ची का शव बाहर निकाल सके .इधर, अचानक घटित हुई इस घटना के बाद बच्ची की मां अपने गोद में लिये एक अन्य छोटे बच्चे के साथ दहाड़ मार कर रोने लगी. मौके पर पुनपुन पुलिस व मृतका के परिजन पहुंचे .
जानकारी के अनुसार परसा बाजार थाना के सकरइचा निवासी दीपू ठाकुर की पत्नी अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ पुनपुन बाजार करने आयी थी .बाजार कर बुधवार की देर शाम वह पुनपुन नदी पैदल पुल से पार कर घर जा रही थी . महिला अपने एक छोटे बच्चे को गोद में ले रखी थी, जबकि तीन वर्षीया बेटी सुहानी अपनी मां की अंगुली पकड़े जा रही थी.
इसी बीच पुल से किसी प्रकार सुहानी का पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी. इस दृश्य को देख उसकी मां चाह कर भी कुछ नही कर पायी और अपने आंखो के सामने अपनी पुत्री को दम तोड़ते देखते रह गयी .थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement