पटना: बिहार विधान परिषद के आठ शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पिछले मंगलवार को हुए चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और भाकपा दो-दो सीटों पर विजय रही जबकि राज्य में सत्ताधारी पार्टी जदयू केवल एक सीट ही जीत पायी और एक सीट पर निर्दलीय उमीदवार विजय रहे.
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मणन ने परिषद के आठ शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पिछले मंगलवार को हुए चुनाव परिणामों की आज घोषणा करते हुए बताया कि शिक्षक निर्वाचन की चार सीटों में से पटना से भाजपा उम्मीदवार नवल किशोर यादव, सारण से भाकपा उम्मीदवार केदारनाथ पांडेय तिरहुत से संजय कुमार और दरभंगा से मदन मोहन झा विजयी रहे.
उन्होंने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की चार सीटों में से पटना से नीरज कुमार, तिरहुत से निर्दलीय प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर, दरभंगा से कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप कुमार चौधरी और कोसी सीट से एन के यादव विजयी रहे.