पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बनाये जाने वाले नये मेडिकल कॉलेज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 280 करोड़ रुपये मंजूर कर दिये हैं. एक सप्ताह के अंदर राशि अस्पताल प्रशासन को दे दी जायेगी. इसके बाद अस्पताल में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सचिव व अस्पताल के डायरेक्टर के साथ हुए एक बैठक में राशि देने की मंजूरी हुई है. वहीं जानकारी देते हुए आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि 280 करोड़ रुपये राशि की मंजूरी स्वास्थ्य विभाग ने दे दी है. ऐसे में अब मेडिसिन एवं अन्य विभागों के लिए 210 बेड, सर्जरी एवं उससे संबंधित विभागों के लिए दो सौ बेड तथा स्त्री एवं प्रसूति विभाग के लिए 60 बेड बनाया जायेगा. इसी प्रकार सात बड़े और दो छोटा ऑपरेशन थियेटर बनाये जायेंगे.
पांच-पांच बेड का आइसीसीयू, आइसीयू, आइसीयू बर्न यूनिट, एनआइसीयू, एसआइसीयू, एमआइसीयू और आरआइसीयू बनाया जायेगा. इसके अलावा पांच बेडों का स्टैटिक यूनिट तथा दो बेडों का मोबाइल यूनिट भी होगा. जहां जरूरत के अनुसार मरीजों को भरती किया जायेगा. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने 580 करोड़ रुपये मांग की थी, लेकिन बजट में कटौती कर 280 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गयी है.