पटना : बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने के साथ मौसम पूर्वानुमान में मध्यम वर्षा की संभावना जतायी गयी है. प्रदेश में आगामी 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में राजधानी पटना में आम तौर पर बादल छाए रहने के साथ रुक रुककर बारिश, गया, भागलपुर और पूर्णिया जिला में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.
पटना स्थित मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोपालगंज एवं त्रिवेणीगंज में 1010 सेमी, मधेपुरा एवं फुलपरास में 9-9 सेमी, रफीगंज एवं गलगलिया में 8-8 सेमी, कटिहार, मनियारी एवं एलबी घाट में 7-7 सेमी, बसुआ, मधवापुर, भोरे एवं मुरलीगंज में 6-6 सेमी, निर्मली, औरंगाबाद, चेनारी और डी घाट में 5-5 सेमी, दांदनगर एवं पलमेरीगंज में 4-4 सेमी, सबौर, मखदूमपुर, हथुआ, कुर्था, सरैया, सिमरी, टिाकारी, दरंभगा, डेहरी, जहानाबाद, कहलगांव, जाले, बेलसंड, सुपौल, पूणर्यिा, फारबिसंगत, दरौली, पताही, बहादुरगंज, नवादा एवं सूर्यगढा में 3-3 सेमी, पटना शहर में नाममात्र, गया शहर में 21.2 मिमी तथा भागलपुर में 8.6 मिमी बारिश हुई.
वहीं पटना, गया, भागलपुर और पूणर्यिा में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 30.6, 28.5, 33.0 एवं 33.4 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 25.9, 24.0, 24.7 एवं 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.