36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज और बाल विवाह के खिलाफ जदयू राज्य में चलायेगा अभियान

दो अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शुरुआत गांव-गांव जाकर नीतीश सरकार के 12 साल के कामों को बतायेगा जदयू पटना : जदयू के कार्यकर्ता नीतीश सरकार के 12 साल के कामों को गांव-गांव जाकर लोगों को बतायेंगे. इसके लिए पार्टी अभियान चलायेगी. पार्टी अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह करेगी. शराबबंदी के बाद पार्टी […]

दो अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शुरुआत
गांव-गांव जाकर नीतीश सरकार के 12 साल के कामों को बतायेगा जदयू
पटना : जदयू के कार्यकर्ता नीतीश सरकार के 12 साल के कामों को गांव-गांव जाकर लोगों को बतायेंगे. इसके लिए पार्टी अभियान चलायेगी. पार्टी अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह करेगी.
शराबबंदी के बाद पार्टी दो अक्तूबर से दहेज व बाल विवाह के खिलाफ भी अभियान शुरू करेगी. मुख्यमंत्री इसकी शुरुआत करेंगे. रविवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार, पार्टी के आगामी कार्यक्रम व मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबंदी और दहेजमुक्त समाज का निर्माण और बाल विवाह के खिलाफ अभियान पर चर्चा हुई. पार्टी अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सफलता के लिए संगठन को मजबूत करना जरूरी है. 2019 की तैयारी में अभी से पार्टी को जुट जाना होगा.
पार्टी दो लाख सक्रिय सदस्य बनायेगी. अभी 1.47 लाख सदस्य हैं. बैठक में संगठन विस्तार और मजबूती के लिए कार्यक्रम करने पर सहमति बनी. पार्टी 15 अगस्त, 26 जनवरी और दो अक्तूबर को पंचायत स्तर और गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित करेगी. पार्टी डाॅ राममनोहर लोहिया. जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर सहित बाबा साहेब अांबेडकर की जयंती और पुण्यतिथि पर पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी. संजय सिंह ने कहा कि जीएसटी पर पार्टी का रुख साफ है हम जीएसटी के समर्थन में हैं. पार्टी की प्रखंड से लेकर जिला कमेटी तक की हर महीने बैठक होगी.
पार्टी की भी नियमित बैठक होगी. संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर कुछ नहीं कहा. रामनाथ कोविंद का समर्थन हमारा अपना निर्णय है. प्रेस काॅन्फ्रेंस में पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह, अजय आलोक, अरविंद निषाद, राजीव रंजन सहित नवीन आर्या और नंदकिशोर कुशवाहा भी मौजूद थे.
प्रदेश कार्यकारिणी की जिस समय बैठक चल रही थी, उस समय बारिश भी हो रही थी लेकिन बैठक स्थल के बाहर जमे कार्यकर्ताओं पर इसका कोई असर नहीं दिखा. मुख्यमंत्री 12:20 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे और साढ़े चार बजे तक वहीं रहे. इस दौरान कार्यकर्ता प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो, नरेंद्र मोदी का विकल्प कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो का नारा लगा रहे थे. बैठक करीब तीन घंटे चली.
बैठक में हुए निर्णय
कम-से-कम दो लाख सक्रिय सदस्य बनाना
सामान्य सदस्यता को भी बढ़ाया जायेगा
15 अगस्त, 26 जनवरी और दो अक्तूबर को पंचायत स्तर और गांव-गांव में कार्यक्रम करना लोहिया, जेपी, कर्पूरी ठाकुर, अांबेडकर की जयंती व पुण्यतिथि पर पंचायत स्तर पर कार्यक्रम पार्टी की प्रखंड से लेकर जिला कमेटी तक की हर महीने बैठक होगी.संगठन में हर स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें