Advertisement
फरार डीसीएलआर की अब तक नहीं हो सकी है गिरफ्तारी
पटना : कंकड़बाग में पावर सब स्टेशन की जमीन को दानापुर के देवेंद्र कुमार के हाथों बेच देने के मामले में आरोपी पटना के डीसीएलआर मिथिलेश प्रसाद अब तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं. मिथिलेश प्रसाद समेत दो के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया है, पुलिस छापेमारी कर रही है लेकिन […]
पटना : कंकड़बाग में पावर सब स्टेशन की जमीन को दानापुर के देवेंद्र कुमार के हाथों बेच देने के मामले में आरोपी पटना के डीसीएलआर मिथिलेश प्रसाद अब तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं. मिथिलेश प्रसाद समेत दो के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया है, पुलिस छापेमारी कर रही है लेकिन अब तक वह हाथ नहीं लगे हैं. वारंट के बाद पुलिस कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी.
पावर सब स्टेशन की जमीन को निजी हाथों में बेचने के मामले में गिरफ्तार किये गये अनिल कुमार लाल को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पटना के और कितनी जमीनाें में हेरफेर हुई है. सरकारी जमीनों की बंदोबस्ती करनेवाले इस पूरे रैकेट को पकड़ने की तैयारी है. वर्ष 2009 में पटना सदर सीओ रहते हुए बाइपास के पास नंबर-16 मौजा रसीद चक में करीब 60 डिसमिल सरकारी नाले की जमीन को महंथ लक्ष्मणदास के नाम बंदोबस्ती कर दिया था. बाद में यह जमीन मिलीभगत से पांचू गोप नाम के कुख्यात अपराधी के हाथों में दे दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement