Advertisement
पटना समेत तीन शहरों में दूरदर्शन अधिकारियों के ठिकानों को खंगाला
पटना : दूरदर्शन के दो अधिकारियों के आवास, पटना दूरदर्शन कार्यालय और एक निजी संस्थान सत्यम शिवम इंटरप्राइजेज के ठिकानों पर गुरुवार को सीबीआइ की टीम ने एक साथ छापेमारी की. यह छापेमारी पटना, कोहिमा (नागालैंड) और नई दिल्ली में एक साथ हुई. दूरदर्शन के तत्कालीन निदेशक डॉ. नवीन कुमार प्रसाद के कोहिमा स्थित आवास […]
पटना : दूरदर्शन के दो अधिकारियों के आवास, पटना दूरदर्शन कार्यालय और एक निजी संस्थान सत्यम शिवम इंटरप्राइजेज के ठिकानों पर गुरुवार को सीबीआइ की टीम ने एक साथ छापेमारी की. यह छापेमारी पटना, कोहिमा (नागालैंड) और नई दिल्ली में एक साथ हुई. दूरदर्शन के तत्कालीन निदेशक डॉ. नवीन कुमार प्रसाद के कोहिमा स्थित आवास के अलावा पटना में मौजूद पटना दूरदर्शन केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी रामाशंकर और इस गोरखधंधे में शामिल सत्यम शिवम इंटरप्राइजेज के कार्यालय समेत अन्य ठिकानों को एक साथ खंगाला गया.
नई दिल्ली में भी कुछ ठिकानों पर जांच की गयी है. इस दौरान किसी की गिरफ्तारी तो नहीं की गयी है, लेकिन इनके पास से बड़े स्तर पर संदिग्ध कागजात बरामद किये गये हैं. फिलहाल इन कागजातों की गहनता से जांच चल रही है.जांच के बाद यह गड़बड़ी बढ़ भी सकती है. सीबीआइ मामला दर्ज कर फिलहाल आगे की छानबीन कर रही है. जांच पूरी होने के बाद बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement