Advertisement
बेऊर थानाप्रभारी घूस लेते गिरफ्तार
भूमि विवाद में एफआइआर के लिए ले रहे थे Rs 1.25 लाख पटना/फुलवारीशरीफ : बेऊर के थानाप्रभारी राकेश कुमार यादव को निगरानी ने गुरुवार को सवा लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. वे पटना सिटी के गुलमहियाबाग कच्ची दरगाह निवासी अमरेंद्र कुमार से जमीन विवाद के मामले में एफआइआर दर्ज करने के लिए अपने […]
भूमि विवाद में एफआइआर के लिए ले रहे थे Rs 1.25 लाख
पटना/फुलवारीशरीफ : बेऊर के थानाप्रभारी राकेश कुमार यादव को निगरानी ने गुरुवार को सवा लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. वे पटना सिटी के गुलमहियाबाग कच्ची दरगाह निवासी अमरेंद्र कुमार से जमीन विवाद के मामले में एफआइआर दर्ज करने के लिए अपने चैंबर में ही ये रुपये ले रहे थे, तभी निगरानी की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.
पहले तो थानाप्रभारी को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्हें उनके ही थाने में घुस कर गिरफ्तार भी किया जा सकता है. उन्होंने तो पहले निगरानी टीम के एक सिपाही पर हाथ तक उठा दिया और डांटते हुए कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गयी, मेरे चैंबर में घुस कर मेरा हाथ पकड़ने की. लेकिन, जब पीछे से निगरानी डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार को अपने सहयोगियों के साथ अंदर आते देखा, तो पूरा माजरा समझ में आ गया. अमरेंद्र से थानाप्रभारी यह कह कर घूस ले रहे थे कि इसमें एक लाख रुपये मेरे लिए हैं और 25 हजार रुपये थाने के अन्य स्टाफ के लिए हैं. आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद पूछताछ के लिए टीम थानाप्रभारी को निगरानी के कार्यालय ले गयी.
यह है पूरा मामला
बेऊर थाने के नाथोपुर गांव में कुछ दिन पहले पुश्तैनी जमीन के विवाद को लेकर अमरेंद्र कुमार का अपने परिवार के लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद इसकी पंचायती हो रही थी, लेकिन इसी दौरान अमरेंद्र को उसके परिजनों ने जम कर पीट दिया, जिससे उसका सिर फट गया.
इस मामले की शिकायत करने के लिए वह बेऊर थाना पहुंचा. थानाप्रभारी ने पूरे मामला जानने के बाद पहले उसकी सरकारी अस्पताल से इंज्यूरी रिपोर्ट करवायी. लेकिन, अमरेंद्र ने जैसे ही विरोधी पक्ष के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने की बात कही, तो थानाप्रभारी ने उनसे पहले डेढ़ लाख रुपये घूस मांगी. बाद में सवा लाख पर बात तय हुई. अमरेंद्र ने इसकी शिकायत निगरानी से की. जांच के बाद मामला सही पाया गया, जिसके बाद ट्रैप की यह कार्रवाई की गयी.
लगातार सुर्खियों में है बेऊर थाना
बेऊर थाना पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरों में बना हुआ है. शराब की तस्करी के मामले में कुछ माह पहले ही पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया था. जांच के बाद इस थाने के दो पुलिसकर्मियों को बरखास्त भी किया जा चुका है. निगरानी राकेश पर कुछ दिनों से नजर रखे हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement