Advertisement
नीतीश किसान के बेटे, उन्हें मालूम है कि कैसे होती है खेती : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार किसान के बेटे हैं और खेती कैसे की जाती है उन्हें पता है. इसलिए वो महाराष्ट्र जा रहे हैं.किसान समागम में राज्यभर से जुटे किसान खुल कर बोलते रहे और मुख्यमंत्री ने सबकी सुनी. किसानों ने जहां खूबियों […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार किसान के बेटे हैं और खेती कैसे की जाती है उन्हें पता है. इसलिए वो महाराष्ट्र जा रहे हैं.किसान समागम में राज्यभर से जुटे किसान खुल कर बोलते रहे और मुख्यमंत्री ने सबकी सुनी. किसानों ने जहां खूबियों को बताया वहीं, कमियों की ओर भी इशारा किया था. समागम में मुख्यमंत्री किसानों के ही होकर रह गये थे. किसान का बेटा वही होता है जो किसानों के दुख के साथ दुखी होता है और किसानों की तरक्की के साथ खुश होता है.
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. किसानों पर पुलिसिया डंडा चल रहा हो, किसान सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर हो, उस भाजपा के नेताओं को बिहार के लोगों से लेना-देना नहीं है. वो तो बस गुजरात का भजन गाते हैं. अगर इतना ही किसानों के लिए मन में पीड़ा थी, तो प्रधानमंत्री से कहकर किसानों का समर्थन मूल्य बढ़वाते, लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वो किसान के नाम पर सिर्फ राजनीति तो करना चाहते हैं.
लेकिन विकास नहीं करना चाहते हैं. संजय सिंह ने कहा कि अगर इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी संभव है. तीसरा कृषि रोड मैप 2017-2022 तैयार करने के लिए यह किसान समागम आयोजित किया गया है. पहला कृषि रोड मैप 2008-2012 और दूसरा कृषि रोड मैप 2012-2017 के लिए तैयार किया गया था. अब 2017-2022 तक के लिए कृषि रोड मैप तैयार किये जायेंगे.
इसमें कृषि के सभी पहलुओं को बारीक तरीके से रखा जायेगा. किसान समागम में राज्य के सभी जिलों से आये कृषि से संबंधित 534, पशुपालन से 75, मत्स्य से 25, वन और पर्यावरण से 25, सहकारिता से 25, गन्ना से 15 किसानों द्वारा दिये गये सुझावों पर तीसरा कृषि रोड मैप तैयार किया जायेगा. तीसरा कृषि रोड मैप तैयार कर लिये जाने के बाद बिहार में बीज हब की स्थापना की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement