36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली गुल, मोमबत्ती की रोशनी में इलाज

दो घंटे गुल रही दानापुर अस्पताल की बिजली रविवार को टाॅर्च की रोशनी में कराया गया था प्रसव तीन दिनों से खराब पड़ा है जेनेरेटर दानापुर : मंगलवार की सुबह में दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस कारण अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों के इलाज में परेशानी हुई. अनुमंडलीय अस्पताल का तीन दिनों से […]

दो घंटे गुल रही दानापुर अस्पताल की बिजली
रविवार को टाॅर्च की रोशनी में कराया गया था प्रसव
तीन दिनों से खराब पड़ा है जेनेरेटर
दानापुर : मंगलवार की सुबह में दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस कारण अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों के इलाज में परेशानी हुई. अनुमंडलीय अस्पताल का तीन दिनों से जेनेरेटर खराब है.
बिजली गुल होने पर अस्पताल के ओपीडी ड्यूटी में चिकित्सकों को मोमबती की रोशनी में उपचार करना पड़ता है. बिजली गुल रहने पर रात में इमरजेंसी में आये घायलों के इलाज में भारी परेशानी होती है. खासकर गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने में परेशानी झेलनी पड़ती है. अस्पताल की नर्स ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि रविवार की रात में बिजली नहीं रहने के कारण टाॅर्च की रोशनी में गर्भवती महिला का प्रसव कराया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है.
मंगलवार की सुबह करीब 10: 50 बजे से 12: 30 बजे तक बिजली गुल रहने से अस्पताल में पंजीकरण काउंटर कुछ देर के लिए बंद हो गया. बिजली नहीं रहने पर डॉक्टरों ने मोमबत्ती की रोशनी में आये मरीजों का इलाज किया. वहीं, जेनेरेटर खराब रहने की स्थिति में वार्डों में भरती मरीजों को काफी परेशानी हुई. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जेनेरेटर तकनीकी खराबी के कारण रविवार की सुबह से बंद पड़ा हुआ है. उन्होंने जल्द ही जेनेरेटर की मरम्मती की बात कही.विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि तुरहा टोली स्थित विद्युत उपकेंद्र के 33 केवीए का जंफर कट जाने से नगर में दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें