36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण में कोताही बरतनेवाले कांट्रैक्टरों पर हुई कार्रवाई

पटना : मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से बननेवाले पुल का ठेका लेने में कांट्रैक्टरों ने दिलचस्पी दिखायी जरूर, लेकिन निर्धारित समय पर पुल बनाने का काम पूरा नहीं किया गया. कांट्रैक्टर की लापरवाही से किशनगंज अररिया, पूर्णिया, सीतामढ़ी, वैशाली, गया, सीवान, नालंदा व नवादा में मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से बननेवाले पुल का काम पूरा […]

पटना : मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से बननेवाले पुल का ठेका लेने में कांट्रैक्टरों ने दिलचस्पी दिखायी जरूर, लेकिन निर्धारित समय पर पुल बनाने का काम पूरा नहीं किया गया. कांट्रैक्टर की लापरवाही से किशनगंज अररिया, पूर्णिया, सीतामढ़ी, वैशाली, गया, सीवान, नालंदा व नवादा में मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से बननेवाले पुल का काम पूरा नहीं हुआ.
सरकार ने ऐसे कांट्रैक्टरों को डिबार घोषित करते हुए अगले किसी भी टेंडर में भाग लेने से वंचित कर दिया है. इस तरह बाढ़ आश्रय स्थल सह पशु शरण स्थल के निर्माण में लापरवाही बरतने को लेकर चार कांट्रैक्टरों पर कार्रवाई हुई है. सहरसा जिले में महखर पंचायत व नवहट्टा पंचायत, मधेपुरा जिले के बड़गांव में बाढ़ आश्रय सह पशु शरण स्थल व जहानाबाद व औरंगाबाद में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण समय पर पूरा नहीं होने से चार कांट्रैक्टरों को टेंडर में शामिल होने पर रोक लगायी गयी है.
पुल निर्माण निगम से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज में स्टार कंस्ट्रक्शन, पूर्णिया में सुचित कुमार सिंह, सीतामढ़ी में एसआरइ-बीआरए, वैशाली में मुकेश कुमार सिंह, गया में बबन कुमार सिंह, सीवान में चंद्रलोकेशन कंस्ट्रक्शन, नालंदा में प्लानिंग कंस्ट्रक्शन व नवादा में राजेंद्र प्रसाद कांट्रैक्टर को टेंडर में भाग लेने से वंचित किया गया है. वहींं भोजपुर में महावीर कंस्ट्रक्शन, जहानाबाद व औरंगाबाद में रेकॉन, मधेपुरा में सुलेखा देवी, सहरसा में पूजा कंस्ट्रक्शन व आकाश कुमार कांट्रैक्टर को बाढ आश्रय सह पशु शरण स्थल व कर्पूरी छात्रावास नहीं बनाने को लेकर कार्रवाई हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें