27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद मुबारक : सजदे में झुके सिर, मांगी सूबे की तरक्की

माज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई पटना : ईद की खुशामदीद से राजधानी भी खुशियों से सराबोर हो गयी. माह-ए-रमजान के खत्म होने के बाद मुबारक-ए-ईद कहने की बारी थी. खुदा के सजदे में सिर झुका कर मुल्क और सूबे के लिए तरक्की मांगने का दिन था. हर ओर इत्र […]

माज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई
पटना : ईद की खुशामदीद से राजधानी भी खुशियों से सराबोर हो गयी. माह-ए-रमजान के खत्म होने के बाद मुबारक-ए-ईद कहने की बारी थी.
खुदा के सजदे में सिर झुका कर मुल्क और सूबे के लिए तरक्की मांगने का दिन था. हर ओर इत्र की खुशबू और उसके साथ गले लग कर प्रेम की महक को पूरी तबीयत से बिखेरने का मौका था. सो इस मौके को खास बनाते हुए राजधानी में गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया. ईदगाह व मसजिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई. देश और प्रदेश की तरक्की की दुआ करने के लिए गांधी मैदान से लेकर जंक्शन जामा मस्जिद, फुलवारी शरीफ, गुलजार बाग ईदगाह, दानापुर के ईदगाह, करबला मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
मीठी सेवइयों के साथ बांटीं ईद की खुशियां
नमाज के बाद मीठी सेवइयों के साथ ईद की खुशियां बांटी गयी. बच्चों ने बड़ों से ईदी ली और बड़ों ने समाज के सभी लोगों के साथ मिल्लत से रहने का संदेश दिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चों ने भी हिस्सा लिया. राज्य के सभी हिस्से में एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. इमारत-ए-शरिया में सुबह आठ से साढ़े आठ बजे के बीच नमाज अदा की गयी. सब्जीबाग मस्जिद के मौलाना आलम कासमी ने ईद की मुबाकरबाद देते हुए कहा है कि सभी ईद की खुशियों में प्रेम के साथ शिरकत करें. कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने भी ईद की मुबारकबाद दी है.
सद‍्भाव, भाईचारा, सौहार्द व प्रेम का प्रतीक है ईद
दानापुर. पोस्ट ऑफिस मैदान के ईदगाह में ईद का नमाज अदा की गयी. शाह इमाम नक्शबंदी ने नमाज पढ़ी. मौलाना खालिद इमाम ने रमजान के पवित्र महीने के बारे में लोगों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि सद‍्भाव, भाईचारा , सौहार्द व प्रेम का प्रतीक है ईद. राज्य की खुशहाली, अमन-चैन व शांति की दुआ मांगी. नमाज समाप्त होने के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
पटना सिटी : कई जगहों पर अदा की गयी नमाज
पटना सिटी. सामूहिक नमाज ईदगाह व खानकाह में अदा किये गये. ईद की नमाज मीतन घाट खानकाह, खानकाह इमादिया मंगल तालाब, वारगाहे इश्क तकिया शरीफ मीतन घाट, माखनपुर ईदगाह गुलजारबाग, मदरसा गली शाही ईदगाह, खानकाह फैयाजिया सिमली, पीरदमरिया खानाकाह शनिचरा ईदगाह आदि जगहों पर नमाज अदा हुई. शिया समुदाय की ओर से कबूतरी मसजिद काठ के पुल, बौली इमामबाड़ा, गुलजारबाग बफ्फ स्टेट, नौजर कटरा मसजिद, पत्थर की मसजिद, शाहीस्तान नंनमुहियां, मुरादपुर मसजिद, गोलकपुर महेंद्रू मसजिद व हजन साहिब मसजिद पश्चिम दरवाजा में नमाज अदा की गयी. उपकारा में भी बंदियों ने नमाज अदा की. इस मौके पर तकरीर भी हुई.
महिलाओं ने अदा की नमाज : आलमगंज स्थित शीश महल मदरसा में ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए महिलाओं की भीड़ जुटी थी. इसके अलावा भी कई जगहों पर महिलाओं ने ईद की नमाज अदा की. इधर नमाजियों ने जकात-उल-फितर भी किया. इसमें रोजेदारों ने आमदनी का हिस्सा दान किया.
खुशियां ही खुशियां दिखी
ईद के नमाज अदा करने के बाद मुसलिम इलाकों में अलग ही खुशियां दिख रही थी. एक दूसरे से गले मिल ईद की मुबारक देखे दिखे, वहीं उत्सव मनाते भी नजर आये. अधिकांश मुसलिम इलाकों में बज रहे धार्मिक संगीत से माहौल खुशनुमा हो गया था. यह स्थिति सुल्तानगंज, दरगाह रोड़, आलमगंज, पीरबैश, दादर मंडी, नौजर कटरा, तारणी प्रसाद लेन सदर गली, लोदी कटरा, दुरूखी गली, मोगलपुरा, फौजदारी कुआं, मदरसा गली समेत दर्जनों मुसलिम मोहल्ले में दिख रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें