Advertisement
हाजीपुर में बैरक और शस्त्रागार तैयार : जीएम
पटना : हाजीपुर स्टेशन के समीप रेलवे सुरक्षा बल के लिए बैरक व शस्त्रागार बन कर तैयार हो गया है. इस नवनिर्मित बैरक का उद्घाटन गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के जीएम डीके गायेन और आरपीएफ के महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा ने किया. इस अवसर पर पूमरे के जीएम ने कहा कि […]
पटना : हाजीपुर स्टेशन के समीप रेलवे सुरक्षा बल के लिए बैरक व शस्त्रागार बन कर तैयार हो गया है. इस नवनिर्मित बैरक का उद्घाटन गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के जीएम डीके गायेन और आरपीएफ के महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा ने किया. इस अवसर पर पूमरे के जीएम ने कहा कि पूर्व मध्य रेल की स्थापना के बाद से ही हाजीपुर में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बैरक की जरूरत को लेकर मांग की जा रही थी. अब आरपीएफ की इस बहुप्रतीक्षित मांग पूरी कर दी गयी है. मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि हाजीपुर में रेल सुरक्षा बल का अपना बैरक व शस्त्रागार हो जाने से न सिर्फ रेल सुरक्षा बल की क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि उनके लिए ट्रेनों में स्कॉर्टिंग भी आसान हो जायेगी. उन्होंने बताया कि 707 वर्ग मीटर में निर्मित बैरक व शस्त्रागार के निर्माण पर 3.51 करोड़ रुपये और विद्युत कार्य पर 35 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. इस बैरक में 100 बेड की व्यवस्था की गयी है.
इसके साथ ही बैरक में मनोरंजन कक्ष और भोजनालय की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. वहीं, बैरक कैंपस में एक बड़ा सा मैदान भी है, जहां जवान खेलकूद व परेड जैसी गतिविधियां कर सकेंगे. इस मौके पर मुख्य विद्युत इंजीनियर आरपी सिंह, मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सुधांशु शर्मा, भंडार नियंत्रक विजय कुमार, मुख्य संरक्षा अधिकारी एसके शर्मा सहित आलाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement