Advertisement
सिपारा इलाके में चार घंटे ठप रही बिजली
पटना : बुधवार की सुबह तीन बजे सिपारा इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी, जो सुबह सात बजे तक ठप रही. बिजली आपूर्ति बाधित होने से सिपारा, जय प्रकाश नगर, चांदपुर बेला और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रही. स्थानीय लोगों ने फ्यूज कॉल सेंटर में शिकायत की, फिर भी बिजली आपूर्ति सामान्य […]
पटना : बुधवार की सुबह तीन बजे सिपारा इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी, जो सुबह सात बजे तक ठप रही. बिजली आपूर्ति बाधित होने से सिपारा, जय प्रकाश नगर, चांदपुर बेला और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रही.
स्थानीय लोगों ने फ्यूज कॉल सेंटर में शिकायत की, फिर भी बिजली आपूर्ति सामान्य करने में चार घंटे लग गये. बिजली गुल होने की वजह से इन इलाकों में रहनेवाले करीब सात से दस हजार की आबादी को ऊमस भरी गरमी से परेशान होना पड़ा. वहीं, सुबह में पीने के पानी की समस्या भी झेलनी पड़ी. पेसू अभियंता ने बताया कि लोकल फॉल्ट होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई, लेकिन सूचना मिलते ही पेसू कर्मी मरम्मत कार्य में जुट गये. इससे सात बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement