पटना सिटी: बगैर लाइसेंस के दवाओं का अवैध ढंग से भंडारण करने व बेचने के मामले में सोमवार की शाम औषधि विभाग की टीम ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित एक दवा गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी के दरम्यान करीब पांच लाख रुपये मूल्य की अवैध ढंग से भंडारित दवाओं को बरामद किया गया है. टीम इस मामले में तफ्तीश कर रही है.
टीम में यह थे शामिल
अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित बहादुपुर हाउसिंग कॉलोनी के ब्लॉक आठ में स्थित गोदाम में छापेमारी के लिए औषधि विभाग की टीम पहुंची थी. टीम का नेतृत्व कर रहे वरीय औषधि निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में औषधि निरीक्षक शिव शंकर कुमार, नारायण चौधरी व अविनाश पटेल के साथ अगमकुआं थाना की पुलिस भी शामिल थी. वरीय औषधि निरीक्षक अजय ने बताया कि छापेमारी के दरम्यान बगैर लाइसेंस के अवैध ढंग से भंडारित दवा बरामद की गयी
50 से अधिक कार्टन में थी दवाइयां
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे वरीय औषधि निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दरम्यान 50 से अधिक कार्टन में रखे गये दवाओं को जब्त किया गया, जिसमें एंटी बायोटिक, गैस की दवा, कप सिरप, इंजाइम व दर्द की दवा समेत अन्य जीवनरक्षक दवाओं का भंडारण किया गया था. अधिकारी के अनुसार जब्त की गयी दवाओं की अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये है. फिलहाल टीम देर शाम तक मामले में छानबीन करने में जुटी थी. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जब्ती सूची तैयार करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.