Advertisement
ऊफ! यह गरमी और ऊपर से जाम
नंदलाल छपरा से लेकर सेतु के वन वे परिचालन स्थल तक जाम पटना सिटी : ऊमस भरी गरमी में जाम से बेचैन यात्रियों को मंगलवार को भी महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर लगनेवाले जाम से राहत नहीं मिली. जाम की यह स्थिति ढाई महीनों से बनी हुई है़ मंगलवार को स्थिति यह थी कि […]
नंदलाल छपरा से लेकर सेतु के वन वे परिचालन स्थल तक जाम
पटना सिटी : ऊमस भरी गरमी में जाम से बेचैन यात्रियों को मंगलवार को भी महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर लगनेवाले जाम से राहत नहीं मिली. जाम की यह स्थिति ढाई महीनों से बनी हुई है़ मंगलवार को स्थिति यह थी कि एनएच पर नंदलाल छपरा से लेकर सेतु के वन वे परिचालन स्थल तक रुक-रुक कर दिन भर जाम की स्थिति बनी थी. एक तरफ मालवाहक वाहनों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को रफ्तार देने की कोशिश पुलिसकर्मियों की ओर से की जा रही थी, तो दूसरी ओर यात्री व मालवाहक वाहनों के बढ़ते दबाव की वजह से पुलिस की यह नीति सफल नहीं हो पा रही थी.
नतीजतन पूरे दिन जाम की स्थिति रही. जाम की यह समस्या सुबह व शाम को अधिक गहरा गयी थी. कुछ इसी तरह की स्थिति पुरानी बाइपास, अगमकुआं उपरि सेतु व सुदर्शन पथ में भी दिखी. अगमकुआं उपरि सेतु पर जाम पूरब में तुलसी मंडी होते हुए गुलजारबाग स्टेशन तक पहुंच गया था. इधर, अशोक राजपथ पर भी रुक-रुक कर जाम लगता रहा़ जाम के कारण इस ऊमस भरी गरमी में लोगों को काफी परेशानी हुई़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement