Advertisement
तीन कुख्यात अपराधी धराये
कामयाबी. अपराध की बना रहे थे योजना पटना सिटी : आलमगंज थाने की पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन पर विभिन्न थानों में छह मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम ने इन लोगों के पास से तीन लोडेड पिस्तौल के साथ तीन मैगजीन, 26 गोलियां व आधा किलो गांजा बरामद किया है. […]
कामयाबी. अपराध की बना रहे थे योजना
पटना सिटी : आलमगंज थाने की पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन पर विभिन्न थानों में छह मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम ने इन लोगों के पास से तीन लोडेड पिस्तौल के साथ तीन मैगजीन, 26 गोलियां व आधा किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र के निर्देश पर समकालीन अभियान चलाया जा रहा था. तभी गुप्त सूचना मिली कि आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज मोहल्ले में हत्या व अपराध की योजना कुछ अपराधी बना रहे हैं.
नगर पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा के निर्देश पर पुलिस टीम ने मंगलवार की रात वहां छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में पश्चिम दरवाजा बेलवरगंज निवासी आकाश कुमार उर्फ विकटिया, बेलवरगंज निवासी गोलू उर्फ फिरोज व सन्नी को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों की तलाशी ली गयी, तो तीन लोडेड पिस्तौल के साथ अतिरिक्त तीन मैगजीन, 765 बोर की 20 व 315 बोर की छह गोलियों के साथ आधा किलो गांजा भी बरामद किया गया.
हत्या में जा चुका जेल, शराब में फरार : थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि पकड़ा गया आकाश हत्या के दो मामलों में जेल जा चुका है, जबकि शराब के दो मामलों में एक में वह जेल गया था, तो दूसरे मामले में फरार. इसी तरह सन्नी भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है. इसके साथ ही दूसरे थानों में भी इनके खिलाफ मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष के अनुसार पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement