Advertisement
आज से पीपा पुल बंद, गांधी सेतु से भारी और जेपी सेतु से हल्के वाहन चलेंगे
पटना : माॅनसून के दौरान होने वाली बारिश के कारण जल स्तर में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए पटना शहर व इसके आसपास बने चारों पीपा पुलों पर बुधवार से परिचालन बंद हो जायेगा. ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि बुधवार से ही गांधी सेतु के समानांतर पीपा पुल को खोलने का […]
पटना : माॅनसून के दौरान होने वाली बारिश के कारण जल स्तर में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए पटना शहर व इसके आसपास बने चारों पीपा पुलों पर बुधवार से परिचालन बंद हो जायेगा.
ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि बुधवार से ही गांधी सेतु के समानांतर पीपा पुल को खोलने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इस पुल को खोलने की वजह से गांधी सेतु पर पड़ने वाले दबाव को देखते हुए वैकल्पिक योजना बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि बुधवार से महात्मा गांधी सेतु पर चल रहे मरम्मती कार्य के मद्देनजर सिर्फ बड़े वाहन यानी ट्रक, बस, ट्रैक्टर आदि का आवागमन ही महात्मा गांधी सेतु से होगा. सभी छोटी गाड़ियां (चारपहिया वाहन) का पटना से हाजीपुर और हाजीपुर से पटना के बीच परिचालन दीघा स्थित नवनिर्मित जेपी सेतु से होगा. इसके अलावा दानापुर-पानापुर पीपा पुल, कच्ची दरगाह-राघोपुर पीपा पुल व ग्यासपुर-दियारा पीपा पुल खोलने की िजम्मेवारी िबहार राज्य पुल िनर्माण िनगम की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement