Advertisement
अगले साल तक सभी घरों में पहुंचायेंगे बिजली : मुख्यमंत्री
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य का विकास मिशन मोड में किया जा रहा है. हर घर तक पक्की नाली-गली, हर घर शौचालय का निर्माण चार साल में पूरा किया जायेगा. सभी घरों में बिजली का कनेक्शन दिसंबर, 2018 तक दे दिया जायेगा, जबकि इस साल के अंत तक ऐसा कोई बसावट […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य का विकास मिशन मोड में किया जा रहा है. हर घर तक पक्की नाली-गली, हर घर शौचालय का निर्माण चार साल में पूरा किया जायेगा. सभी घरों में बिजली का कनेक्शन दिसंबर, 2018 तक दे दिया जायेगा, जबकि इस साल के अंत तक ऐसा कोई बसावट नहीं बचेगा, जहां पर बिजली नहीं पहुंची हो. मुख्यमंत्री मंगलवार को फुलवारीशरीफ में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन एवं आवासीय परिसर का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. नीतीश कुमार ने कहा कि विकास कार्यों को देखने के लिए राज्य का एक दौरा पूरा कर लिया है. सभी जगह पर योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं.
इसमें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. योजनाओं का क्रियान्वयन सरकारी तंत्र व ठेकेदारों के माध्यम से ही नहीं, बल्कि गांवों में पंचायतों और शहरों में नगर निकायों के माध्यम से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का समाज अब शराबबंदी से नशामुक्ति की ओर जा रहा है. जनता का भरपूर समर्थन मिला है, जिसे मजबूती से कायम रखना है. दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरुद्ध दो अक्तूबर से सशक्त अभियान चलेगा. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि जिस शादी-विवाह में दहेज लिया गया हो, उस शादी समारोह में नहीं जाएं.
उन्होंने कहा कि इस तरह का भवन राज्य भर में बनाया जा रहा है. वर्ष 2013 में पहले चरण में 38, दूसरे चरण में 39 और तीसरे चरण में 101 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. कुल 178 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र प्रायोजित बहुत-सी योजनाएं हैं, जिनको राज्य सरकार अपनी तरफ से टॉप अप कर उनको विस्तार दे रही है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सात निश्चय के जरिये किया जा रहा है. गांव हो या शहर, हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नाली, हर घर शौचालय और हर घर बिजली कनेक्शन इनमें शामिल हैं. तीन निश्चयों में से दो युवाओं के लिए हैं. उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाइ-फाइ और कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए वेंचर कैपिटल फंड स्थापित किया गया है. हर जिले में इंजीनियिरिंग कॉलेज, महिला पॉलिटेक्निक, जीएनएम कॉलेज, पैरा मेडिकल कॉलेज, सभी अनुमंडलों में आइटीआइ और एएनएम कॉलेज, पांच नये मेडिकल कॉलेज और सभी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं.
एससी /एसटी, अत्यंत पिछड़े वर्ग के लोगों के बसावटों को जोड़ने के लिए सात निश्चय में टोला संपर्क योजना की शुरुआत की गयी है. पथ निर्माण, पुल-पुलिया का निर्माण, कृषि रोड मैप, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति, महिला, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सवर्ण के गरीब तबके के लोगों की छात्रवृत्ति एवं अन्य सहायता योजनाओं को जारी रखा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा गंगा नदी में बढ़ता गाद गंभीर चिंता का विषय है. गंगा की अविरलता नहीं रही, तो निमर्लता का लक्ष्य प्राप्त नहीं किया सकता. उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं में राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जा रहा है. राज्य सरकार की योजनाओं पर भी केंद्र को संवेदनशील होना चाहिए. मौके पर उन्होंने फुलवारीशरीफ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय भवन का निर्माण की घोषणा की.
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव और स्थानीय विधायक श्याम रजक की फुलवारीशरीफ में स्थित तालाब के जीर्णोद्धार की मांग को पूरा करने का अश्वासन दिया. समारोह को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक श्याम रजक, जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी, फुलवारीशरीफ की प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी ने भी समारोह को संबोधित किया. इस अवसर पर विधान पार्षद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व विधायक अरुण मांझी, आफताब आलम, अंजलि कुमारी, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार व सचिव मनीष कुमार वर्मा, कमिश्नर आनंद किशोर, डीआइजी राजेश कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राहुल महिवाल, प्रभारी डीएम अजय कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement