नयीदिल्ली/पटना : आयकर विभाग ने 1,000 करोड़ रुपये के बेनामी जमीन सौदों तथा कर अपवंचना मामले की जांच के सिलसिले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों के खिलाफ बेनामी लेनदेन कानून के तहत कार्रवाई शुरू की है जिनमें लालू की पत्नी, पुत्र औरपुत्रियां शामिल हैं. विभाग ने लालू की पुत्री मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पुत्रियां चंदा तथा रागिनी यादव को संपत्ति कुर्क करने का नोटिस भेजा है. यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआइ ने दी है और अपनी खबर में उसने उल्लेख किया है कि नोटिस की कॉपी उसके पास है.
हालांकि इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव के बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समाचार माध्यमों से आज कहा है कि हमने कुछ नहीं छुपाया है, हमें बुलाया जायेगा, तो हम जवाब देने को तैयार हैं. तेजस्वी यादव ने आयकर विभाग द्वारा किसी तरह का केस किये जाने की खबर से भी इनकार किया है और कहा है कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मीडिया में गलत खबरें चलायी जा रही हैं.
Humne kuch nahi chupaya hai, humein bulaya jaayega toh hum jawab dene ke liye taiyyar hain: Bihar deputy CM Tejashwi Yadav pic.twitter.com/9XO2LrSSSE
— ANI (@ANI) June 20, 2017
वहीं, समाचार एजेंसी एएनआइ ने अपने ट्विटर हैंडल परउपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से लालू परिवार कीअटैच की गयी बेनामी संपत्ति की लिस्ट ही प्रकाशितकर दी है. एएनआइ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लालू के पुत्र के दिल्ली स्थित उस घर का फोटो भी डाला है, जिसे आज आइटी द्वारा अटैच किया गया है.एएनआइ ने अपनी लिस्ट मेंअटैच की गयी चार अहम संपत्तियों का जिक्र किया है, जिसमें इस न्यूज एजेंसी ने बेनामीदार, उसके लाभार्थी, उसका बुक वैल्यू व मार्केट वैल्यू भी बताया है, जो इस प्रकार है :
1. फाॅर्म नंबर : 26, पालम फॉर्म, बिजवासन, दिल्ली
बेनामीदार : मिसेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थी : मीसा भारती और शैलेश कुमार
बुक वैल्यू : 1.40 करोड़ रुपये
मार्केट वैल्यू : 40 करोड़ रुपये
2. 1088, न्यू फ्रेंडस कॉलोनी
बेनामीदार : एबी एक्सपोर्टस प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थी : तेजस्वी यादव, चंदा एवं रागिनी यादव
बुक वैल्यू : पांच करोड़
मार्केट वैल्यू : 40 करोड़
3. जालापुर में में नौ प्लॉट, थाना – दानापुर, पटना
बेनामीदार : डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेट
लाभार्थी : राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव
बुक वैल्यू : 1.9 करोड़ रुपये
मार्केट वैल्यू : 65 करोड़ रुपये
4. जालापुर में तीन प्लॉट, थाना – दानापुर, पटना
बेनामीदार : एके इन्फोसिस्टम
लाभार्थी : राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव
बुक वैल्यू : 1.6 करोड़ रुपये
मार्केट वैल्यू : 20 करोड़ रुपये
Delhi: Property of Bihar deputy CM Tejashwi Yadav & his sisters Ragini & Chanda in New Friends Colony, attached by IT dept today pic.twitter.com/VlYndRhUQs
— ANI (@ANI) June 20, 2017
पीटीआइ ने अपनी खबर में कहा है कि यह नोटिस बेनामी लेनदेन (प्रतिबंध) कानून की धारा 24:3 के तहत जारी किए गए हैं. लालू के परिजनों की पहचान बेनामी परिसंपत्तियों केलाभार्थियों केरूप में कीगयी है. विभाग ने दिल्ली और पटना में कई अचल परिसंपत्तियां कुर्क की हैं. इनमें जमीन, प्लॉट और इमारत शामिल है. इन संपत्तियों का बैनामा मूल्य 9.32 करोड़ रुपये है.
ANI Exclusive: Here is list of Lalu Yadav's relatives' Benami properties seized by I-T Dept.
Read @ANI_news story | https://t.co/qV4hgCrBZ2 pic.twitter.com/MpWrAlM3wn
— ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2017
हालांकि कर अधिकारियों के अनुसार इन संपत्तियों का मौजूदा बाजार मूल्य 170 से 180 करोड़ रुपये है. पटना के फुलवारी शरीफ में कुल नौ प्लाॅट कुर्क किए गए हैं. इन पर एक मॉल भी बनाया जा रहा है. इस मामले में विभाग ने पिछले महीने देश भर में छापेमारी की थी. बेनामी संपत्ति कानून के उल्लंघन पर सात साल कीकड़ी सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान है. इस 1988 के कानून को केंद्र ने पिछले साल एक नवंबर से लागू किया था. कर अधिकारियों ने कहा कि प्रसाद के बेटे-बेटियों के खिलाफ बेनामी संपत्तियां हासिल करने के मामलों की जांच चल रही है.