पटना: जमीन का दाखिल-खारिज अब ऑनलाइन होगा. राज्य में यह सुविधा सितंबर से शुरू होगी. प्रथम चरण में दर्जन भर जिलों में यह सेवा मुहैया करायी जायेगी.
धीरे-धीरे शेष जिलों में इसे लागू किया जायेगा. भू-अभिलेखों की कंप्यूटराइजेशन योजना के तहत दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, नालंदा व भागलपुर की जमीनों के खतियान कंप्यूटर में लोड कर लिये गये हैं. कागजात के आधार पर जमीन का पूरा रेकॉर्ड इसमें दर्शाया गया है. जैसे-जैसे अन्य जिलों के खतियान कंप्यूटरीकृत होंगे, वैसे ही ऑनलाइन दाखिल खारिज होने लगेगी.
जिले के रजिस्ट्री कार्यालय से अंचल कार्यालय इंटरनेट के माध्यम से जुड़ा रहेगा. जमीन का खाता-खसरा के रेकॉर्ड इससे जुड़े रहेंगे.
इसके लिए खास सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की रजिस्ट्री होते ही अंचल कार्यालय के रजिस्टर टू में नाम बदल जायेगा. नये जमीन मालिक के नाम पर रेकॉर्ड दर्ज हो जायेगा. गलत तरीके से म्यूटेशन कराने की कोशिश पर लॉक कर देगा, यानी रजिस्टर टू में नाम दर्ज नहीं हो सकेगा.