Advertisement
पिस्तौल की नोक पर बनाया बंधक नकदी समेत चार लाख लूट ले गये
राजीव नगर. हाइकोर्ट के अधिवक्ता के घर डकैतों ने बोला धावा दरवाजा तोड़ अंदर घुसे, पहली मंजिल पर दो मुंशी को बनाया बंधक, फिर दूसरी मंजिल पर अधिवक्ता और उनके परिवार को बांध दिया पटना : सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की देर रात 1.30 बजे राजीव नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर कॉलोनी में रहनेवाले हाइकोर्ट […]
राजीव नगर. हाइकोर्ट के अधिवक्ता के घर डकैतों ने बोला धावा
दरवाजा तोड़ अंदर घुसे, पहली मंजिल पर दो मुंशी को बनाया बंधक, फिर दूसरी मंजिल पर अधिवक्ता और उनके परिवार को बांध दिया
पटना : सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की देर रात 1.30 बजे राजीव नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर कॉलोनी में रहनेवाले हाइकोर्ट के अधिवक्ता विकास रतन भारती के घर में धावा बोल दिया. करीब एक दर्जन की संख्या में अंदर घुसे अपराधियों ने अधिवक्ता व उनके दोनों मुंशी को पीटा और पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाकर लूटपाट की. अपराधियों ने करीब एक घंटा तक घर में तांडव मचाये रखा.
अलमारी की चाबी जबरदस्ती लेकर लॉकर तोड़ दिया. इससे करीब एक लाख रुपये नकद व तीन लाख के गहने व सामान उठा ले गये. अपराधियों ने बेडरूम में मौजूद चादर को कई टुकड़ों में फाड़ दिया और उससे पूरे परिवार का हाथ-पांव बांध दिया. लूटपाट करने के बाद सभी सात सदस्यों को एक कमरे में बैठा कर बाहर से ताला लगाकर चले गये. दरअसल, डकैतों ने सबसे पहले पहली मंजिल का दरवाजा तोड़ा. अंदर प्रवेश करने पर दो मुंशी मिले अनूप भारती और राजकुमार. डकैत उन पर टूट पड़े. मारा-पीटा और हाथ पांव बांध दिया. घटना के बाद अपराधी अधिवक्ता के घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ ले गये. अधिवक्ता ने बताया कि वह हाइकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता वाइवी गिरी के भांजे हैं.
अधिवक्ता ने एक अपराधी का हाथ मरोड़ा तो बौखला गया पूरा गैंग, एक साथ टूट पड़े : घर की दूसरी मंजिल पर अधिवक्ता सो रहे थे. डकैत जब ऊपर पहुंचे तो मेन डोर के ऊपर लगे कांच को तोड़ दिया. तेज आवाज आयी तो अधिवक्ता ने अचानक से दरवाजा खोला. सामने एक अपराधी था, उसके हाथ में पिस्तौल थी. अधिवक्ता ने अपराधी का हाथ पकड़ लिया और मरोड़ने लगे. इस पर उसके साथी बौखला गये, सभी एक साथ घर में घूस गये और मारपीट करने लगे. बेडरूम में मौजूद अधिवक्ता, उनकी पत्नी और तीन बच्चों को ऊपर ही बंधक बना दिया. फिर लूटपाट की.
तीन बच्चे भी एक घंटा तक रहे दहशत के साये में : डकैत 2.30 बजे तक मकान में मौजूद रहे. इस बीच पूरे परिवार के साथ तीन बच्चे भी डकैतों की कैद में रहे. इसमें चार साल का दिव्यांश, दो बेटी (चौथी और छठीं क्लास में पढ़ती हैं.) बच्चों को गन प्वाइंट पर रखा गया. अधिवक्ता की बड़ी बेटी ने बताया कि उस समय सब लोग बहुत डर गये थे. डकैतों के हाथ में पिस्तौल, चाकू, डंडा, रॉड था. घटना को अंजाम देने के बाद जब डकैत भाग गये तो बच्चे और पूरा परिवार शोर मचाने लगे. इसके बाद अगल-बगल के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने कमरा खोला और उनके हाथ-पांव खोले.
डाॅग स्क्वाॅयड और एफएसएल की टीम भी पहुंची
घटना के बाद अधिवक्ता ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इस पर राजीव नगर पुलिस 15 मिनट में पहुंच गयी. इसके बाद डीएसपी लॉ एंड ऑडर्र डॉ मोहम्म्द शिब्ली नोमानी भी पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद दिन में एफएसएल, डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. डॉग पहले से दूसरी मंजिल तक बार-बार तक आता-जाता रहा. कुछ देर बाद घर से थोड़ी दूरी पर गया और फिर वहीं बैठ गया. वहीं एफएसएल की टीम ने भी जांच के लिए नमूने लिये हैं.
पुलिस के टारगेट पर जेल से छूटे अपराधी : पुलिस ने घटना के बाद रूपसपुर, दानापुर, राजीव नगर, दीघा इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस के टारगेट पर चार्जशीटेड, जेल से छूटे अपराधी हैं. एक दर्जन लोगाें को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गयी है. एसएसपी सह सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने राजीव नगर थानेदार को कैंप करने को कहा है.
दो सगे साले पर केस दर्ज साजिश का आरोप : अधिवक्ता ने बड़ी पटन देवी के रहनेवाले अपने दो साले बालमुकुंद गिरी, आदित्य गिरी पुत्र महंत विजय शंकर गिरी के खिलाफ 395 के तहत केस दर्ज कराया. दोनों पर साजिश रचने का आरोप हैं. उनका साले से पहले से विवाद चल रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले का अनुसंधान चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement