Advertisement
कानूनविद व नेकदिल व्यक्ति हैं राज्यपाल : सदानंद सिंह
पटना : कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए के द्वारा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर कहा है कि वे कानूनविद्, नेकदिल व अविवादित सज्जन व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रपति उम्मीदवार पार्टी आलाकमान के द्वारा ही तय किया जायेगा, जिसे हमलोग समर्थन […]
पटना : कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए के द्वारा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर कहा है कि वे कानूनविद्, नेकदिल व अविवादित सज्जन व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रपति उम्मीदवार पार्टी आलाकमान के द्वारा ही तय किया जायेगा, जिसे हमलोग समर्थन देंगें. राज्यपाल रामनाथ कोविंद की पृष्ठभूमि वकालत होने के कारण वे संविधान के अच्छे जानकार भी हैं. जो संविधान की अवहेलना का हमेशा ख्याल रखते हैं. राज्यपाल के रूप में बिहार में कार्यकाल मर्यादित व अविवादित रहा है.
मोदी ने किया उम्मीदवार बनाने का स्वागत : भाजपा नेताओं ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाये जाने का स्वागत किया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कोविंद को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जाने का स्वागत करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है.
मोदी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से अपील की है कि कोविंद को सहयोग करना चाहिए.राष्ट्रपति के लिए रामनाथ कोविंद का नाम सही : शिवानंद तिवारी : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि राज्यपाल रामनाथ कोविंद का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आना सही है. वे भद्र, सज्जन और ईमानदार इंसान हैं. राज्यसभा के सदस्य के रूप में भी उन्हें देखा है. बिहार के राज्यपाल के रूप में भी इतने दिनों से सब लोग इनको देख रहे हैं. राज्यपाल के रूप अबतक इनका कार्यकाल निर्विवाद रहा है. .
रूडी ने दी राज्यपाल को बधाई : केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है. श्री रूडी ने कहा कि श्री कोविंद कानून का जानकार होने के साथ- साथ आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों पर भी नजर रखते हैं.
मांझी ने भी दी बधाई : राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित करने पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति से राष्ट्रपति के प्रत्याशी के रूप में रामनाथ कोविंद का नाम आने से साफ हो गया कि भाजपा दलित विरोधी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement