Advertisement
अगले साल से बिहार में नीट का परीक्षा केंद्र नहीं!
नीट रिजल्ट के बाद लिया जायेगा फैसला रिंकू झा पटना : नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) देने के लिए अब बिहार के परीक्षार्थियों को बिहार से बाहर जाना पड़ सकता है. 2018 में बिहार के किसी भी शहर में नीट का केंद्र नहीं रहेगा. इसको लेकर जल्द ही सीबीएसइ फैसला लेने जा रहा है. […]
नीट रिजल्ट के बाद लिया जायेगा फैसला
रिंकू झा
पटना : नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) देने के लिए अब बिहार के परीक्षार्थियों को बिहार से बाहर जाना पड़ सकता है. 2018 में बिहार के किसी भी शहर में नीट का केंद्र नहीं रहेगा. इसको लेकर जल्द ही सीबीएसइ फैसला लेने जा रहा है. सीबीएसइ सूत्रों की मानें, तो 2018 से नीट परीक्षा केंद्र में पटना सहित बिहार के दूसरे शहरों को बाहर किया जायेगा. नीट के लिए जो भी अभ्यर्थी परीक्षा फाॅर्म भरेंगे, उन्हें बिहार के बाहर परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प दिया जायेगा.
सीबीएसइ अगले सप्ताह 24 से 26 जून के बीच नीट रिजल्ट को घोषित करने जा रहा है. रिजल्ट निकलने के बाद इसको लेकर एक बैठक सीबीएसइ द्वारा आयोजित की जायेगी. इस बैठक में यह फैसला लिया जायेगा. सीबीएसइ सूत्रों की मानें, तो नीट परीक्षा के परचा लीक की अफवाह होने से बोर्ड की बहुत बदनामी हो रही है. कुछ परीक्षार्थियों के कारण लाखों परीक्षार्थी इस प्रकरण से परेशान होते हैं. इतना ही नहीं, सीबीएसइ को हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक घसीटा जाता है. इसमें बोर्ड को परेशानी भी उठानी पड़ती है. इसके अलावा रिजल्ट घोषित करने में भी देरी हो जाती है.
तीन सालों से नीट प्रश्नपत्र लीक में बिहार कनेक्शन से परेशान है बोर्ड
पिछले तीन साल यानी 2015 से देखा जाये तो मेडिकल एग्जाम चर्चा में रहता है. परीक्षा के दौरान परचा लीक होने की अफवाहें होती हैं. 2015 में तो परचा लीक हुआ भी था. सुप्रीम कोर्ट में यह साबित भी हो गया था. परचा लीक करने का लिंक बिहार से ही पकड़ा गया था. वहीं 2016 में भी नीट एग्जाम चर्चा में रहा. यही हाल 2017 का है. 2017 में पटना सहित कोलकाता, जयपुर आदि शहरों में परचा लीक की बातें उठी हैं. परचा लीक भले दूसरे ही शहरों में हुआ हो, लेकिन सभी के लिंक पटना या बिहार के दूसरे शहरों से थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement