21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा से बचाव को चर्चा जरूरी

पटना : आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा है कि आपदा से बचाव के लिए ज्ञान का आदान-प्रदान और उसकी चर्चा आवश्यक है. इसके बिना नयी चीज नहीं निकलेगी. उन्होंने कहा कि ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप’ बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. अन्य देशों में भी इसकी बहुत […]

पटना : आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा है कि आपदा से बचाव के लिए ज्ञान का आदान-प्रदान और उसकी चर्चा आवश्यक है. इसके बिना नयी चीज नहीं निकलेगी. उन्होंने कहा कि ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप’ बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. अन्य देशों में भी इसकी बहुत चर्चा है. इसके तहत साल 2015 से 2030 तक सभी विभागों के लिए काम निर्धारित किये गये हैं.
इस समय सीमा में राज्य के लोगों को आपदा से बचाने केसभी उपाय कर लिये जायेंगे. वे बिहार राज्य आपदा विकास प्राधिकरण कीओर से आयोजित राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आपदा में जानखोने वाले व्यक्ति को भले ही मुआवजा दे दी जाये, लेकिन जान की कोईकीमत नहीं होती. किसी शख्स की मौत उसके परिवार के लिए दुनियाउजड़ जाने जैसी है. इसलिएबाढ़, भूकंप जैसी प्राकृतिक या किसी मानवीय आपदा से बचाव की तैयारी आवश्यक है.बिहार राज्य आपदा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यासजी ने कहा कि हमें जोखिमों की पहचान की क्षमता विकसित करने की आवश्यकता है. यदि जोखिमों की पहचान हो जायेगी तो इससे बचने के उपाय भी ढूंढ लिए जायेंगे. आपदाएं तो आयेंगी ही यदि उससे बचने की तैयारी नहीं हुई तो वे हमें परास्त कर देंगी. उन्होंने कहा कि 26, 27 अप्रैल और 12 मई 2015 को भूकंप आया था. उसमें बहुत लोगों की मौत हो गयी थी.
उसी समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे बचने के उपायों पर काम करने की जरूरत बतायी थी.
इसके बाद से इस पर लगातार काम किया जा रहा है. मार्च, 2015 में जापान के सेंडाइ शहर में तृतीय विश्व आपदा प्रबंधन कांग्रेस का आयोजन हुआ. इसमें 187 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. वहां आपदा से बचाव के लिए 15 साल का रोडमैप तैयार हुआ. इसी आधार पर बिहार सरकार ने ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप’ तैयार किया. व्यासजी ने कहा कि चार जुलाई को पटना के विभिन्न स्कूलों के 5000 बच्चे गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के सामने आपदा से बचाव का डेमो देंगे. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम उन्हें इसकी तैयारी करायेगी.
एक से 15 जुलाई के बीच विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा दिवस : साथ ही आपदा से बचाव की जागरूकता के लिए एक से 15 जुलाई के बीच विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जायेगा. इसके तहत राज्य के सभी स्कूलों में बच्चों को आपदा से बचाव के उपाय बताये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत हो चुकी है. अभी 12से 16 जून के बीच राज्यस्तीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें सभी जिले के शिक्षा अधिकारी और चुनिंदा शिक्षकों को मिला कर 500 लोगों को प्रशिक्षित किया गया. ये सभी राज्य के हर जिले में शिक्षकोंको प्रशिक्षित करेंगे. वे सभी प्रखंड स्तर और फिर गांव स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. इस कार्यक्रम को यूके मिश्र, आरती रानी, डॉ पल्लव कुमार, अनुज तिवारी, आलोक कुमार, केके झा, वरुण कांत मिश्र, मुकुल कुमार, जीवन कुमार, अजित कुमार समैयार, डॉजीवन कुमार, डॉ शंकर दयाल और विनय कुमार ने मुख्य रूप से संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें