21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का माल पकड़वाया तो बना दिया आरोपित

पटना : गर्दनीबाग के यारपुर में लगभग 20 लाख रुपये के चोरी के रेल माल को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई. जिसकी सूचना स्थानीय निवासी कारू सिंह ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी के माल सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने लायी. इस दौरान प्रमुख अपराधी मौके से […]

पटना : गर्दनीबाग के यारपुर में लगभग 20 लाख रुपये के चोरी के रेल माल को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई. जिसकी सूचना स्थानीय निवासी कारू सिंह ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी के माल सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने लायी. इस दौरान प्रमुख अपराधी मौके से फरार हो गया. कारू ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की. लेकिन, पुलिस ने उक्त अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई की जगह कारू को ही अभियुक्त बना दिया. इसकी शिकायत कारू ने सीएम, मानवाधिकार, डीजीपी व एडीजी रेल से की.

सामान को ठिकाने लगाने की कोशिश : 25 सितंबर 2013 को कारू अपने मित्र के साथ घर वापस आ रहा था. इसी दौरान वह शंकर चौधरी के मकान के सामने रेल सामान को बेचने के लिए ठेले पर रखा जा रहा था. इसकी सूचना कारू ने स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी के माल के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने लायी. कारू के अनुसार 26 सितंबर को पुलिस ने शंकर चौधरी के खिलाफ लिखित शिकायत की. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने की जगह कारू को अभियुक्त बना दिया और एक लाख रुपये की मांग की. धमकी देकर पुलिस ने उससे दो बार में 40 हजार व चार हजार रुपये वसूल लिये.

रेल चोरी के सामान को बरामद कराने के मामले में कारू को अभियुक्त बनाये जाने पर रेलवे उप महानिरीक्षक ने पुलिस से सही तरीके से जांच करने व शंकर चौधरी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की बात कही. उप निरीक्षक ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए कहा, पर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

वजर्न

इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि पुलिस कारू मामले में निष्पक्ष होकर जांच करेगी. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें