Advertisement
मार्च तक एलिवेटेड रोड होगा कंपलीट
15 से 17 जून तक बेली रोड पर एक घंटा बंद रहेगा वाहनों का परिचालन पटना : एम्स से दीघा तक लगभग साढ़े 12 किलोमीटर का बन रहा एलिवेटेड रोड अगले साल मार्च तक पूरा होने की संभावना है. एलिवेटेड रोड की कनेक्टिविटी एम्स के नजदीक नेशनल हाइवे 98 से है. उत्तर में हाल में […]
15 से 17 जून तक बेली रोड पर एक घंटा बंद रहेगा वाहनों का परिचालन
पटना : एम्स से दीघा तक लगभग साढ़े 12 किलोमीटर का बन रहा एलिवेटेड रोड अगले साल मार्च तक पूरा होने की संभावना है. एलिवेटेड रोड की कनेक्टिविटी एम्स के नजदीक नेशनल हाइवे 98 से है. उत्तर में हाल में चालू दीघा-सोनपुर जेपी सेतु से होगा. एम्स की ओर से आनेवाले सीधे एलिवेटेड रोड से होते हुए पुल के पास पहुंच सकते हैं. इससे अशोक राजपथ के अलावा गंगा पथ जाना आसान होगा. इस पर 1231 करोड़ खर्च अनुमानित हैं. एलिवेटेड रोड को लेकर 15 से 17 जून तक सुबह में एक घंटा के लिए वाहनों के परिचालन बंद रहेंगे. इस दौरान एक लेन के लिए तीन गर्डर रखने का काम होगा. एक लेन को पूरा करने के लिए तीन गर्डर रखने का काम हो गया है.
महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर पाया नंबर एक से 12 तक की ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने की हरी झंडी मिल गयी है. विभाग ने इस संबंध में संबंधित अभियंताओं को आदेश दे दिया है. गुरुवार से सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने को लेकर काम शुरू हो सकता है. ऊपरी स्ट्रक्चर के कंक्रीट की कटिंग करने के लिए कल से मशीन सेट की जायेगी. कटिंग किये जानेवाले कंक्रीट मलबा को हटाने का काम क्रेन के सहयोग से होगा. ऊपरी हिस्से की कटिंग कर सारे मलबा को कंपनी द्वारा हाजीपुर साइड में बनाये गये प्लांट में उसे रखा जायेगा. काम के दौरान सेतु पर वाहनों का परिचालन जारी रहेगा. काम वाले हिस्से से डायवर्सन कर पूर्वी लेन से वाहनों का परिचालन कराया जायेगा.
अभी नहीं खुलेगा पीपा पुल: पटना सिटी. गांधी सेतु के जाम से निबटने के लिए छोटे वाहन का परिचालन बाधारहित हो, इसके लिए गायघाट के समीप पीपा पुल बनाया गया है. इस पुल को 15 जून से खोलने की योजना थी, लेकिन अब यह टल गया है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता जंग बहादुर सिंह ने बताया कि गंगा का जल स्तर अभी नहीं बढ़ा है, जब जल स्तर बढ़ेगा, तब इसकी रिपोर्ट विभाग को दी जायेगी. इसके बादपीपा पुल खुलेगा.
कनीय अभियंता की मानें, तो पंद्रह दिनों तक कम- से- कम यह सुविधा मिल पायेगी. दूसरी ओर, निर्माण एजेंसी के शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पंद्रह जून के बाद पीपा पुल खोलने की प्रक्रिया आरंभ होनी थी, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से किसी तरह का निर्देश नहीं मिला है.
इस परिस्थिति में जब तक विभाग का आदेश प्राप्त नहीं होगा, तब तक पुल नहीं खुलेगा. बताते चलें कि पीपा पुल पर सुबह से शाम तक हाजीपुर से पटना व शाम से सुबह तक पटना से हाजीपुर की ओर छोटे वाहनों का परिचालन होता है. पीपा पुल की लंबाई दो किलोमीटर है, जिसके बनाने में लगभग 160 पीपा लगा है. पुल की चौड़ाई 16 फुट है, जिस पर पांच टन से कम क्षमतावाले वालों का परिचालन होता है. पुल के निर्माण में लगभग 89 करोड़ रुपये की लागत आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement