Advertisement
पेट्रोल पंप लूटकांड : गैंग की तलाश में जहानाबाद में छापे
पटना : गौरीचक पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. पहले जहानाबाद में 13.54 लाख और फिर पटना में करीब 20 की लूट की घटना को अंजाम देकर लुटेरों ने पुलिस को सिरदर्द दे दिया है. पुलिस इस गैंग को दबोचने के लिए हाथ-पांव मार रही है. चुनौती इस बात […]
पटना : गौरीचक पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. पहले जहानाबाद में 13.54 लाख और फिर पटना में करीब 20 की लूट की घटना को अंजाम देकर लुटेरों ने पुलिस को सिरदर्द दे दिया है. पुलिस इस गैंग को दबोचने के लिए हाथ-पांव मार रही है.
चुनौती इस बात को लेकर है कि यह गैंग कहीं फिर से दूसरी लूट की घटना को अंजाम न दे दें. अगर ऐसा होता है, तो पुलिस की मुस्तैदी पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो जायेंगे. इस नाते से नकाबपोश लुटेरों को पुलिस जल्द सलाखों के पीछे ढकलने की तैयारी में हैं. फिलहाल पटना पुलिस की एक टीम पिछले दो दिनों से जहानाबाद में खाक छान रही है. कुछ लोगों को हिरासत में जरूर लिया गया है, लेकिन पुलिस को कोई लीड नहीं मिली है. छानबीन जारी है, जहानाबाद में कई जगहों पर दबिश भी दी गयी है. यहां बता दें कि गौरीचक में पेट्रोल पंप लूटने से पहले गैंग ने जहानाबाद में एलआइसी कर्मी से 5 जून को 13.54 लाख रुपये की लूट की थी. दोनों घटनाओं को एक ही स्टाइल में अंजाम दिया गया है.
पटना पुलिस जेल में भी कर सकती है पूछताछ : फतुहा समेत अन्य पेट्रोल पंप लूटकांड में पिछले दिनों गिरफ्तार किये गये कुछ अपराधी बेऊर जेल में बंद हैं. पुलिस उनसे पूछताछ की तैयारी में है.
पुलिस पूछताछ के लिए जेल में भी जा सकती है. संभावना है कि इन अपराधियों से कुछ सुराग मिलेंगे, जिनसे लुटेरों तक पुलिस पहुंच सकती है. पटना पुलिस जहानाबाद पुलिस से भी संपर्क में हैं. सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस देख रही है. हालांकि, तसवीर साफ नहीं होने से अपराधियों की पहचान नहीं हो पा रही है. गौरतलब है कि 12 जून को लुटेरों ने गौरीचक में स्नेह पेट्रोल पंप का पैसा लूट लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement