Advertisement
युवती के अपहरण का शोर, निकला पति-पत्नी व प्रेमी का मामला
बोरिंग रोड चौराहे पर पति व प्रेमी में हुई मारपीट, युवती मारपीट देख हुई बेहोश पुलिस जवानों ने मामला संभाला, पति-पत्नी व प्रेमी को ले जाया गया बुद्धा कॉलोनी थाना पटना : बोरिंग रोड चौराहा पर एक सफेद रंग की कार से एक युवती ममता (काल्पनिक नाम) को अपहरण करने का हल्ला मचा. पुलिस सक्रिय […]
बोरिंग रोड चौराहे पर पति व प्रेमी में हुई मारपीट, युवती मारपीट देख हुई बेहोश
पुलिस जवानों ने मामला संभाला, पति-पत्नी व प्रेमी को ले जाया गया बुद्धा कॉलोनी थाना
पटना : बोरिंग रोड चौराहा पर एक सफेद रंग की कार से एक युवती ममता (काल्पनिक नाम) को अपहरण करने का हल्ला मचा. पुलिस सक्रिय हुई. पीछा कर गाड़ी रोकी गयी, तो उस समय भी युवती बचाने की गुहार लगा रही थी.
इसी बीच अपहरण की सूचना देनेवाला युवक युवती को लेकर जा रहे युवक से भिड़ गया अौर मारपीट की. मारपीट देख युवती बेहोश हो कर सड़क पर गिर पड़ी.
पुलिस ने किसी तरह से युवती को होश में लाया और दोनों पक्षों को पकड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया. पूछताछ के बाद मामला पति-पत्नी और प्रेमी का निकला. पुलिस ने प्रेमी के बाइक और पति के कार को जब्त कर लिया. पति-पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ कर बुद्धा कॉलोनी थाना लाया गया.
युवती के हैं दो बेटे, रह रही थी प्रेमी के साथ : युवती के दो बेटे है. उसकी शादी 2009 में आरा निवासी जयप्रकाश (काल्पनिक नाम) के साथ हुई थी. जयप्रकाश ने अपने दोस्त राजेश (काल्पनिक नाम) के साथ मिल कर बोरिंग रोड में एक गर्ल्स हॉस्टल खोला था. गर्ल्स हॉस्टल खुलने के बाद उसने अपनी पत्नी को वहां का वार्डन बना दिया और खुद दिल्ली कमाने चला गया.
एक साल बाद जब वापस घर लौटा, तो उसकी पत्नी उसके साथ रहने को तैयार नहीं थी. वह राजेश के साथ रहना चाहती थी. जबकि राजेश के पिता यह नहीं चाहते थे. उन्होंने जयप्रकाश को बुलाया और अपनी पत्नी को लेकर जाने को कहा. पत्नी लगातार विरोध कर रही थी और उसने राजेश को इस बात की जानकारी दे दी. राजेश भी अपने मित्राें के साथ पहुंचा और पुलिस को अपहरण की गलत सूचना दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement