Advertisement
चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग, तीन जख्मी
दानापुर : थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ पर मंगलवार की शाम सुरेंद्र राय व अमरेंद्र राय के बीच चुनावी रंजिश व वर्चस्व को लेकर हुई छह राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गये. इसमें दो राहगीर हलेश कुमार व संजय पासवान शामिल हैं. जख्मी हलेश, संजय व अमरेंद्र को इलाज के लिए […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ पर मंगलवार की शाम सुरेंद्र राय व अमरेंद्र राय के बीच चुनावी रंजिश व वर्चस्व को लेकर हुई छह राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गये. इसमें दो राहगीर हलेश कुमार व संजय पासवान शामिल हैं. जख्मी हलेश, संजय व अमरेंद्र को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
गोलीबारी से सगुना मोड़ पर अफरा-तफरी मच गयी. इसे लेकर तनाव कायम है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा व एक कारतूस बरामद किया है. पुलिस सुरेंद्र, सत्येंद्र व जितेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. घटना के बारे में नया टोला निवासी सुरेंद्र ने बताया कि वार्ड 10 के प्रत्याशी को समर्थन किया था ,जो चुनाव जीत गयी है. उन्होंने बताया कि सगुना मोड़ एनडी पैलेस के समीप मेरी स्काॅर्पियो गाड़ी खड़ी थी.
इसी बीच खरजां रोड निवासी अमरेंद्र अपने समर्थकों के साथ आया और मेरे गाड़ी को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसका विरोध किया, तो फायरिंग करने लगा, जिसमें राहगीर मनेर के बालू पर का निवासी संजय पासवान (30) को पेट में व हाजीपुर निवासी हलेश कुमार(28) को हाथ में गोली लगी, जबकि अमरेंद्र (31) पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया. वहीं, जख्मी अमरेंद्र ने बताया कि सुरेंद्र व उसके भाई समेत अन्य लोग ने गोलीबारी की है. इससे मैं और दो राहगीर जख्मी हो गये. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर सुरेंद्र व अमरेंद्र के बीच गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हो गये हैं. इसमें सुरेंद्र की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
उन्होंने बताया कि जख्मी अमरेंद्र के बयान पर सुरेंद्र समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. सुरेंद्र , सत्येंद्र व जितेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement