जलजमाव होने की स्थिति में तत्परता से कार्रवाई की जाये. नगर विकास एवं आवास मंत्री ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रताप सिंह और पटना नगर निगम के आयुक्त के साथ पटना नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि राजधानी के 75 फीसदी नालों की उड़ाही की जा चुकी है. बादशाही नाला से अतिक्रमण हटाने की जिम्मेवारी पटना के आयुक्त को दी गयी है.
इसके साथ ही फ्रेजर रोड स्थित नाले से अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी पटना के जिलाधिकारी को दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि राजधानी के सभी संप हाउसों की जांच कर ली गयी है. बारिश के समय सभी संप हाउसों को 24 घंटे चलाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया जा चुका है. यह कोशिश होगी कि बारिश के कारण अधिक समय तक लोगों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़े.