पटना: पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी डा. गोपाल प्रसाद सिन्हा ने सघन प्रचार अभियान चलाया. उन्होंने कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान और सभा कर जदयू के लिए वोट मांगा. डा. सिन्हा ने नेहरू नगर, मानस मार्ग, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, गोसाई टोला, उत्तरी कृष्णापुरी, राजापुर पुल, नया टोला, कदमकुंआ, लोहानीपुर में मतदाताओं से मुलाकात की.
एजी कॉलोनी में जदयू प्रत्याशी ने पैदल मार्च कर लोगों से वोट मांगा. डा. सिन्हा के साथ जदयू के प्रदेश महासचिव रणवीर नंदन, नागरिक परिषद् के महासचिव छोटू सिंह, देवेंद्र चुन्नु, अवधेश सिन्हा समेत कई नेता शामिल थे. डॉ सिन्हा रविवार को भी कई मुहल्लों में प्रचार प्रसार करेंगे. वहीं, गोपाल सिन्हा के पक्ष में बांकीपुर विधानसभा के बूथ स्तरीय प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव रणवीर नंदन ने की. बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस विस क्षेत्र के 301 बूथों के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से साफ है कि जदयू प्रत्याशी डा गोपाल प्रसाद सिन्हा रिकार्ड मतों से विजयी होंगे. वहीं, रणवीर नंदन ने कहा कि चुनाव में जदयू प्रत्याशी की जीत तय है. दूसरे दलों के बीच नंबर दो की लड़ाई चल रही है.
उन्होंने कहा कि हर बूथ पर दो यूथ रहेंगे और बूथ प्रबंधन का काम देखेगा. बैठक में नागरिक परिषद् के महासचिव छोटू सिंह, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक, सुजीत पटेल, सत्येंद्र सिंह, राजाराम सिंह, देवेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र राजू, अवधेश सिन्हा, मनोज निषाद, ज्ञानी जी, रंजन, कृष्णा देवी, अजीत सिन्हा, अंजार वारिश, प्रिंस श्रीवास्तव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.