Advertisement
ठनका गिरने से दो लोगों की गयी जान
घटनाएं मसौढ़ी और िबक्रम में मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के पिपरपाती गांव में रविवार को ठनका गिरने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी .सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.घटना के विषय में बताया जाता है कि गांव के स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद का पुत्र […]
घटनाएं मसौढ़ी और िबक्रम में
मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के पिपरपाती गांव में रविवार को ठनका गिरने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी .सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.घटना के विषय में बताया जाता है कि गांव के स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद का पुत्र नीरज कुमार रविवार को दोपहर अपने घर के पास स्थित पेड़ के पास खेल रहा था . इसी बीच पेड़ पर ठनका गिर पड़ा और नीरज उसकी चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
बिक्रम. थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित टिल्लूचक घाट के समीप खेत में पशु चराने के दौरान 45 वर्षीय अवधेश यादव के ऊपर ठनका गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार की दोपहर की है. जानकारी के अनुसार वह दोपहर में बारिश के दौरान गांव के बधार में पशु चरा रहा था. इसी दौरान उस पर ठनका गिर गया. मृतक के चार पुत्रियां व एक पुत्र हैं. वह दूध बेच कर घर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ठनका से सौ केवी का ट्रांसफाॅर्मर जला : मनेर. किता चौहत्तर मध्य पंचायत के भवानी टोला गांव में रविवार को ठनका गिरने से 100 केवी का ट्रांसफाॅर्मर जोरदार आवाज के साथ जल गया.
ट्रांसफाॅर्मर के जलने से पूरे गांव में अंधकार फेल गया है. ट्रांसफाॅर्मर जलने के कारण दो हजार से ज्यादा की आबादी अंधेरे में रहने को विवश है. वहीं, ठनका गिरने आसपास के लोग बाल- बाल बच गये. पंचायत के मुखिया राधेश्याम सिंह ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर जलने की सूचना विद्युत विभाग को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement