Advertisement
नगर निगम में इस बार होगी पढ़ी लिखी सरकार
सुमित कुमार पटना : इस बार निगम की सरकार पढ़ी लिखी होगी. मतदाताओं द्वारा चुने गये 75 वार्ड पार्षदों में सर्वाधिक 21 पार्षद स्नातक, जबकि पांच स्नातकोत्तर हैं. इनमें 19 पार्षदों ने उच्चतर शिक्षा ले रखी है, वहीं 14 ने इंटर स्तरीय परीक्षा पास की है. कुल पार्षदों में 14 साक्षर, जबकि मात्र दो अशिक्षित […]
सुमित कुमार
पटना : इस बार निगम की सरकार पढ़ी लिखी होगी. मतदाताओं द्वारा चुने गये 75 वार्ड पार्षदों में सर्वाधिक 21 पार्षद स्नातक, जबकि पांच स्नातकोत्तर हैं. इनमें 19 पार्षदों ने उच्चतर शिक्षा ले रखी है, वहीं 14 ने इंटर स्तरीय परीक्षा पास की है. कुल पार्षदों में 14 साक्षर, जबकि मात्र दो अशिक्षित हैं. स्नातकोत्तर की डिग्री रखने वाले पांच पार्षदों में चार महिलाएं और एक मात्र पुरुष हैं. इनमें वार्ड 14 की श्वेता राय, वार्ड 32 की पिंकी यादव, वार्ड 52 से निवर्तमान मेयर की पत्नी महजवीं, वार्ड 65 की तरुणा राय और वार्ड 38 के आशीष कुमार सिन्हा शामिल हैं. अशिक्षित दाे पार्षदों में एक वार्ड चार की पानपति देवी और वार्ड 43 की प्रमिला वर्मा शामिल हैं.
पार्षदों की औसत उम्र 41 साल : निगम के पार्षदों की औसत उम्र करीब 41 साल है. इस बार सबसे कम उम्र की पार्षद वार्ड 19 की शारदा देवी होंगी, जबकि सबसे अधिक उम्र की पार्षद वार्ड 26 की बिंदा देवी उर्फ विद्यापति देवी होंगी. निगम में इस दफे विद्यापति देवी के अलावे 60 साल से अधिक उम्र के मात्र दो पार्षद हैं, जिनमें वार्ड 43 की प्रमिला वर्मा व वार्ड 56 की किस्मती देवी हैं.
पटना नगर निगम के पार्षदाें में शिक्षा का स्तर
पढ़ाई पार्षद
अशिक्षित 02
साक्षर 14
प्राथमिक 01
मिडिल 02
उच्चतर 19
इंटर 11
स्नातक 21
स्नातकोत्तर 05
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement