Advertisement
परीक्षा में 247 अनुपस्थित कक्षपालों को दोबारा मौका, 2190 की होगी बहाली
पटना : राज्य की जेलों में कक्षपाल की नियुक्ति बड़े स्तर पर की जा रही है. 2190 कक्षपालों की नियुक्ति के लिए पटना स्थित बेऊर जेल में 22 से 31 मई के बीच प्रमाणपत्रों की जांच और चिकित्सीय परीक्षण किया गया. इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों में किसी कारण से 247 अनुपस्थित रहे. जबकि इस दौरान […]
पटना : राज्य की जेलों में कक्षपाल की नियुक्ति बड़े स्तर पर की जा रही है. 2190 कक्षपालों की नियुक्ति के लिए पटना स्थित बेऊर जेल में 22 से 31 मई के बीच प्रमाणपत्रों की जांच और चिकित्सीय परीक्षण किया गया. इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों में किसी कारण से 247 अनुपस्थित रहे.
जबकि इस दौरान 1943 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. अब अनुपस्थित रहे इन सभी अभ्यर्थियों को गृह विभाग दोबारा मौका देने जा रहा है. इनके प्रमाणपत्रों की जांच के अलावा चिकित्सीय परीक्षण किया जायेगा. इसके बाद इसमें चयनित अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से किया जायेगा.
विभाग की तरफ से अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को यह अंतिम मौका दिया जा रहा है. इस बार 2190 पदों पर चयनित होने वाले कक्षपालों में 2005 सीधी भर्त्ती से हैं. जबकि 91 भूतपूर्व सैनिक कोटा और 94 बिहार राज्य के प्रशिक्षित गृह रक्षक कोटे से हैं. उपस्थित अभ्यर्थियों में योग्य, अयोग्य और अस्थायी अयोग्य अभ्यर्थियों का विस्तृत विवरण कारा एवं सुधार विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड की गयी है.
अंतिम रूप से चयनित सभी सफल अभ्यर्थियों की सूची विभागीय सूचना पट्ट पर प्रकाशित की जायेगी. साथ ही इसे वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों में त्रुटि पायी है, उसका निराकरण करने के लिए 24 जून तक का समय दिया गया है. विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement