21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला : कोर्ट में पेश हुए लालू प्रसाद

दो मामलों में पेशी रांची : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद शुक्रवार को चारा घोटाले से जुड़े दो मामलों में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में हाजिर हुए. वह आरसी 64ए/96 अौर आरसी 47ए/96 में हाजिर हुए. लालू प्रसाद सुबह सात बजे ही सिविल कोर्ट पहुंचे. वह सबसे पहले सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह […]

दो मामलों में पेशी
रांची : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद शुक्रवार को चारा घोटाले से जुड़े दो मामलों में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में हाजिर हुए. वह आरसी 64ए/96 अौर आरसी 47ए/96 में हाजिर हुए. लालू प्रसाद सुबह सात बजे ही सिविल कोर्ट पहुंचे. वह सबसे पहले सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में हाजिर हुए. यहां आरसी 64ए/96 मामले की सुनवाई चल रही है. साढ़े सात बजे न्यायाधीश के आने के बाद सुनवाई शुरू हुई.
अदालत के अंदर लालू लगभग आधे घंटे तक रहे. अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 16 जून निर्धारित की है. इसके बाद लालू सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पहुंचे. यहां पर आरसी 47ए/96 मामले की सुनवाई चल रही है. यहां पर भी हाजिरी देने के बाद वह निकले. इन दोनों ही मामलों में लालू प्रसाद के अलावा अन्य आरोपित जगन्नाथ मिश्र, फूलचंद सिंह, त्रिपुरारि मोहन प्रसाद, आरके राणा, सुशील कुमार सिन्हा भी उपस्थित हुए.
लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में अदालत में उपस्थित हुए हैं. आरसी 64ए/96 में लालू प्रसाद पर से तीन धाराअों को हटा दिया गया था. ये धाराएं हैं आइपीसी की 420, 120 बी अौर पीसी एक्ट का 13 डी. सीबीआइ की अपील के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में इन धाराअों को फिर से जोड़ा गया है. प्रभात कुमार ने कहा कि हमने अदालत में कहा है कि अभियोजन की अोर से गवाह को रिकॉल करने की जरूरत हमें नहीं है. प्रभात कुमार ने बताया कि इन दोनों ही मामलों में लालू प्रसाद को जमानत मिली हुई है.
अफरा-तफरी का रहा माहौल
लालू प्रसाद के कोर्ट से निकलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मीडियाकर्मी अौर कोर्ट पहुंचे लोग उनकी तसवीर लेने की कोशिश कर रहे थे. सीबीआइ कोर्ट के पोर्टिको के पास उन्होंने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें किसी तरह कार तक पहुंचाया.
ये थे उपस्थित
लालू प्रसाद के साथ गौतम सागर राणा, सुरेश पासवान, संजय सिंह यादव, जर्नादन पासवान, डॉ मनोज कुमार, रामकुमार यादव, मदन यादव सहित अन्य समर्थक मौजूद थे.
आरसी 64ए/96 : यह देवघर कोषागार से जुड़ा मामला है. यहां से Rs 89.24 लाख की अवैध निकासी हुई थी. आरसी 47ए/96 : यह डोरंडा कोषागार से ‍Rs 139.35 करोड़ की अवैध निकासी से जुड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें