Advertisement
दानापुर: हंगामा और बोगस वोट देते हुए दो दर्जन लोगों को पकड़ा
दानापुर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निकाय के नगर पर्षद के 40 वार्डों के चुनाव बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. 58 प्रतिशत वोट पड़े. 40 वार्डों के 235 प्रत्याशियों का इवीएम में किस्मत कैद हो गयी. वहीं, मतदान केंद्र पर हंगामा और बोगस वोट देते हुए दो दर्जन लोगों को पकड़ा गया. […]
दानापुर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निकाय के नगर पर्षद के 40 वार्डों के चुनाव बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. 58 प्रतिशत वोट पड़े. 40 वार्डों के 235 प्रत्याशियों का इवीएम में किस्मत कैद हो गयी. वहीं, मतदान केंद्र पर हंगामा और बोगस वोट देते हुए दो दर्जन लोगों को पकड़ा गया. इसमें प्रत्याशी केदार सिंह यादव, प्रत्याशी पति निरंजन कुमार समेत दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया .
मतदान समाप्त होने के बाद सबों को छोड़ दिया गया . मतदान शुरू होते ही बूथ संख्या 40/1 ,25/1,24/1, 18/1, 15/3,13/2 व 10/2 के इवीएम खराब होने पर बदली गयी. इससे करीब बीस मिनट देर से मतदान शुरू किया गया. दोपहर बाद बूथ संख्या 17/1 व 3/1 के इवीएम में खराबी आ जाने के बाद दूसरे इवीएम मशीन से मतदान कार्य शुरू किया गया.
इससे करीब 15 मिनट तक मतदान बाधित रहा. नया टोला पंचायत भवन मतदान केंद्र संख्या 16 पर वोट दिलाने को लेकर प्रत्याशी केदार सिंह यादव को पुलिस के साथ नोक-झोंक करने पर हिरासत में लिया गया. वहीं दाउदपुर विद्यालय बूथ संख्या दो पर पुलिस ने प्रत्याशी अनिता देवी के पति निरंजन कुमार को हिरासत में लिया. बूथ संख्या एक और दो पर मतदान केंद्र पर भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लोगों को खदेड़ा. एसएसपी मनु महाराज ने नया टोला के सिपाही भगत मध्य विद्यालय बूथ संख्या 15 पर लोगों को खदेड़ा.
वहीं रंजन पथ बूथ संख्या 38 पर प्रत्याशियों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे. वहीं, बूथ संख्या 25 पर पोलिंग एजेंट उदय कुमार व धर्मवीर समेत चार लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. इसको लेकर दो गुटों में तनाव कायम है. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि 58 प्रतिशत मत पड़े हैं और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो गया है. उन्होंने बताया कि इवीएम को बीएस कॉलेज स्ट्रांग रूम में रख कर सील कर दिया गया और नौ जून को मतगणना होगी.
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ नगर पर्षद के 25 वार्डाें में बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. एक तरफ बारिश हो रही थी, दूसरी तरफ वोंटिग की भी बारिश हो रही थी. रुक-रुक हो रही बारिश ने मतदान को भी बाधित किया, तब भी वोटरों का उल्लास चरम पर था.
बारिश के थमने के बाद पुन: उसी उत्साह से मतदान शुरू हो गया. अधिकांश बूथों पर सुबह छह बजे से ही वोटरों की लाइन लग गयी. बारिश होने के चलते कई चलंत बूथों को दूसरी जगह शिफ्ट भी किया गया. मतदान के चलते प्रशासन सतर्क रहा. प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से वार्ड नंबर 2 के उम्मीदवार खुर्शीद आलम उर्फ बड़ा बाबू, वार्ड 19 के उम्मीदवार मंजीत कुमार व वार्ड 10 के प्रत्याशी सुधीर कुमार को हिरासत में लिया गया. हालांकि, शाम में उन सभी को छोड़ दिया गया. चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक, एएसपी, डीएसपी, कई थानों के अध्यक्ष व बिहार सैन्य पुलिस के जवान भी तैनात रहे. प्रशासन की विशेष नजर अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर रही. उस मतदान केंद्र पर रैफ के जवान मौजूद दिखे. बीडीओ सहायक निर्वाची पदाधिकारी शमशीर मल्लिक ने बताया कि नगर पर्षद फुलवारी में 57 प्रतिशत मतदान होने की पुष्टि की है.
बख्तियारपुर. सुरक्षा के चाक-चौबंध व्यवस्था के बीच नगर निकाय चुनाव 2017 बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कुछ बूथों पर मामूली नोक–झोंक की सूचना है, लेकिन कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कुल 67 प्रतिशत मतदान की सूचना है. मतदान शुरू होते ही कुछ बूथों पर इवीएम की खराबी के साथ ही बोगस और फर्जी वोटर को लेकर कंट्रोल रूम का फोन घनघनाता रहा.
जानकारी के अनुसार रवाइच गांव के वार्ड नंबर तीन के एक बूथ पर इवीएम खराब रहने के कारण करीब आधा घंटा तक मतदान बाधित रहा. वहीं बूथ संख्या 27 ए पर 10 बजे के करीब इवीएम खराब हो गयी. नतीजन इस मतदान केंद्र पर 45 मिनट तक मतदान बाधित रही, जबकि वार्ड नंबर 22 स्थित मदरसा में दो प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों प्रत्याशियों के समर्थक एक दूसरे पर बोगस मतदान करने का आरोप मढ़ रहे थे.
सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर मतदान को शुरू कराया. वार्ड संख्या 9,14,15,16 व 27 वार्ड के बूथों से फर्जी वोटरों की शिकायत को लेकर प्रशासन दिन भर हलकान रहा. मतदान के दौरान प्रशासन ने एहितायतन आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और मतदान संपन्न होने के बाद पांच बजे के करीब सबों को छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement