पटना: पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा हुई. इसमें मुख्य रूप से डोर टू डोर कचरा उठाव, सफाई व्यवस्था, 10 व 15 लाख की योजनाओं की स्थिति पर चर्चा हुयी. चुनाव को लेकर आचार संहिता के कारण कोई नयी योजनाओं को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.
सदस्यों ने यह सवाल उठाया कि कि पहले से तैयार प्रस्ताव पर काम हो रहा है या नहीं. लेकिन बैठक में नगर आयुक्त के नहीं रहने के कारण सदस्यों को स्पष्ट कोई जानकारी नहीं मिल पायी.
सदस्यों ने 10 व 15 लाख की योजनाओं की वास्तविक स्थिति का ब्योरा मांगा. सदस्यों को अपर नगर आयुक्त प्रभु राम ने योजनाओं से संबंधित जानकारी दी. बैठक में महापौर अफजल इमाम, उप महापौर रूप नारायण मेहता सहित सदस्य उपस्थित थे. केवल आभा लता उपस्थित नहीं थी. ज्ञात हो कि डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए टेंडर निकला था. इसमें कई कंपनियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है.